सरकारी कंपनी से मिला <span class='webrupee'>₹</span>120 का बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, <span class='webrupee'>₹</span>86 पर आया भाव
Multibagger stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में थे। NSE पर कंपनी के शेयरों में आज 5% की तेजी रही और यह 86.30 रुपये के हाई पर पहुंचकर बंद हुआ।

Multibagger stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड (Servotech Power Systems Ltd) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में थे। NSE पर कंपनी के शेयरों में आज 5% की तेजी रही और यह 86.30 रुपये के हाई पर पहुंचकर बंद हुआ। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर आज बढ़त के साथ खुले। शेयर बाजार की शुरुआती घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह थी। दरसअल, कंपनी को ₹120 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है।
क्या है ऑर्डर?
बता दें कि ₹100 से कम के स्मॉल-कैप स्टॉक ने भारतीय शेयर बाजार को पीएसयू कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या बीपीसीएल के नए ऑर्डर के बारे में सूचित किया। कंपनी ने कहा कि बीपीसीएल ने 1800 डीसी फास्ट ईवी चार्जर्स के लिए 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। 120 करोड़ रुपये की परियोजना में सर्वोटेक मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई और स्थापना शामिल होगी। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, बीपीसीएल ई-ड्राइव प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में रणनीतिक रूप से इन 1800 ईवी चार्जर्स को पूरे देश में विशेष रूप से प्रमुख शहरों में बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर तैनात किया जा रहा है।
सालभर में 254% रिटर्न
बता दें कि सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर सालभर में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। इस दौरान यह शेयर 254% तक चढ़ गया है। इसकी कीमत सालभर पहले 24 रुपये थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 100 रुपये है। इसने इसे 21-Jun-2023 को टच किया था। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 16.48 रुपये है। इसे कंपनी ने 29-Mar-2023 को टच किया था। कंपनी का मार्केट कैप 1,83,520.65 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर ने रचा इतिहास, खरीदने की मची लूट, एक दिन में ₹1000 चढ़ गया भाव, इस खबर का असर
BPCL के दिसंबर तिमाही के नतीजे
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 82 प्रतिशत बढ़कर 3,181.42 करोड़ रुपये रहा है। उम्मीद से बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और ईंधन बिक्री पर अधिक मार्जिन की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,747.01 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) के 8,243.55 करोड़ रुपये के आंकड़े से कम रहा है। BPCL के शेयर 2% से अधिक चढ़कर 502.70 रुपये पर चढ़ कर बंद हुए थे।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।