सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले 2 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, भाव ₹100 से बहुत कम
Multibagger Stock List 2023: एमएमटीसी (MMTC Ltd) के शेयरों पिछले 2 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी इस सरकारी कंपनी का शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था।

एमएमटीसी (MMTC Ltd) के शेयरों पिछले 2 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी सरकारी कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयर 57.06 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 6 महीने के दौरान एमएमटीसी के शेयरों में 101.84 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में गहरा दबाव देखने को मिला था।
इस वजह से चर्चा में है कंपनी
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कहा है कि एमएमटीसी की सब्सिडियरी कंपनी एमटीपीएल सिंगापुर को सिंगापुर हाई कोर्ट से सबकुछ समेंटने का आदेश प्राप्त हुआ है। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उन्हें फाइनल ऑर्डर की कॉपी अभी नहीं मिला है। बता दें, एमएमटीसी के सरकारी कंपनी है।
इस सरकारी कंपनी ने 15 नवंबर 2023 की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी डिविडेंड का ऐलान नहीं किया है। बता दें, पीएसयू कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग 22 नवंबर 2023 को होनी है।
क्या करती है ये सरकारी कंपनी?
स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले समय में एमएमटीसी के शेयर 66 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी के शेयर 58 रुपये पर रुकावट महसूस कर रहे हैं। बता दें, एमएमटीसी एक इंरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी है। जोकि मिनरल्स का कारोबार करती है। सरकार की इस कंपनी में हिस्सेदारी 89.93 प्रतिशत है।
(नोटः ये निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी प्रकार के इंवेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।