Minda Corporation Ltd received 750 crore rupees work order share climbed ₹750 करोड़ में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी चार्जर्स बनाएगी कंपनी, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Minda Corporation Ltd received 750 crore rupees work order share climbed

₹750 करोड़ में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी चार्जर्स बनाएगी कंपनी, निवेशक गदगद

शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयरों में तेजी की कोई ना कोई वजह जरूर होती है। मिंडा कॉरपोरेशन (Minda Corporation Ltd) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 July 2023 04:44 PM
share Share
Follow Us on
₹750 करोड़ में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी चार्जर्स बनाएगी कंपनी, निवेशक गदगद

Stock Market: शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयरों में तेजी की कोई ना कोई वजह जरूर होती है। मिंडा कॉरपोरेशन (Minda Corporation Ltd) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आने वाले समय में यह कंपनी अपना प्रदर्शन और बेहतर कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें 750 करोड़ रुपये का काम मिला है। 

शेयर बाजारों को दी जानकारी में मिंडा कॉरपोरेशन ने बताया है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी चार्जर्स बनाने का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत 750 करोडड़ रुपये है। यह ऑर्डर पुणे में मिंडा कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी स्पार्क मिंडा ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड मैन्युफैक्चर्ड करेगी। 

शेयर बाजार में मिंडा का प्रदर्शन (Minda Corporation Ltd)

बीएसई में शुक्रवार को मिंडा कॉरपोरेशन के एक शेयर का भाव 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 299.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 32 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब हैं। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 307.70 रुपये और 52 वीक लो 185 रुपये प्रति शेयर है। 
 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।