Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsShankar Jha Reports Bike and Cash Theft After Assault in Kashtan Mohalla
बाइक छीनने का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर
Pilibhit News - शहर के मोहल्ला कायस्थान के शंकर झा ने कुछ लोगों पर हमला कर उनकी बाइक और 50 हजार रुपये की नगदी छीनने का आरोप लगाया है। झा पान मसाला, बीडी, सिगरेट आदि की बिक्री करते हैं और शुक्रवार को दुकानदारों को माल...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 4 April 2025 07:13 PM

शहर के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले शंकर झा ने कुछ लोगों पर उसकी बाइक और नगदी छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं। तहरीर में कहा गया हैकि वह सेल्समेनी करके पान मसाला, बीडी, सिगरेट, नमकीन बिस्कुट आदि की बिक्री करता है। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे आसाम रोड पर दुकानदारों को माल देने गया। आरोप है कि तभी कुछ युवक आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद एसकी बाइक, 50 हजार का माला, नगद 40 रुपये छीन लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।