ऑनलाइन गेम में 90 हजार का हुआ उधार तो अपने घर में की चोरी
रुद्रपुर में एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के कारण 90 हजार का कर्ज लिया। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने घर से लाखों के जेवरात चुराए और पुलिस को झूठी सूचना दी। जांच में युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके...

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एक युवक पर ऑनलाइन गेम के फेर में 90 हजार का उधार हो गया। इसके बाद उसने अपने ही घर में बेहद शातिराना तरीके से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। बकायदा खुद ही पुलिस के पास पहुंचकर घर में चोरी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो युवक संदेह के घेरे में आ गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने ही घर में हुई चोरी का राज उगल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चोरी किए जेवरात में से कुछ जेवरात गिरवी रखने वाले ज्वेलर्स की पुलिस तलाश कर रही है। मूलरूप से गदियाना शाहजहांपुर यूपी निवासी अभिषेक कुमार पुत्र विनोद कुमार इंदिरा कॉलोनी गली चार में किराए में रहता है। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया था कि उसके पिता विनोद कुमार का 31 मार्च को किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड हुआ था। एक अप्रैल को वह अपनी मां शांति देवी के साथ अस्पताल से अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेने गया था। जब वापस आया तो घर में रखे छह लाख कीमत के जेवरात चोरी हो चुके थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। फुटेज चेक करने के दौरान अभिषेक की भूमिका संदिग्ध मिली और अस्पताल में अपनी मां को ले जाने के बाद इसी बीच वह अकेला घर में वापस आते और फिर लौटते हुए दिखाई दिया। इस पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने ही घर में चोरी का राज उगल दिया। अभिषेक ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ खेलता है। उस पर करीब 90 हजार का कर्ज हो गया था। इसे चुकाने के लिए उसने अपने ही घर में पहले चोरी की और फिर चोरी की झूठी सूचना पुलिस को दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।