महारत्न कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, फिर से किया है डिविडेंड देने का ऐलान
महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REL Limited) के शेयर 9% की तेजी के साथ 307.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है

महारत्न कंपनी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (REC Limited) के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयर गुरुवार को करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 307.35 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई भी है। आरईसी लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है और फिर से डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 197 पर्सेंट का उछाल आया है।
कंपनी को 3773 करोड़ मुनाफा, दूसरी बार मिलेगा डिविडेंड
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आरईसी लिमिटेड की नेट इंटरेस्ट इनकम 3823 करोड़ रुपये रही है। महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REL Limited) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 पर्सेंट बढ़कर 3773 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए 2.14 पर्सेंट रहा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 3.5 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड दे रही है। वित्त वर्ष 2024 में अब तक कंपनी की तरफ से दिया गया डिविडेंड 6.5 रुपये हो गया है।
एक साल में शेयरों में 197 पर्सेंट की तेजी
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (REC Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में 197 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 2 नवंबर 2022 को 103.40 रुपये पर थे। आरईसी लिमिटेड के शेयर 2 नवंबर 2023 को 307.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 99 रुपये है। पिछले 6 महीने में महारत्न कंपनी के शेयरों में 125 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 2 मई 2023 को 136.45 रुपये पर थे, जो कि अब 307.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।