Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kilburn engineering with huge profits gave huge returns in 3 years ex-dividend date today - Business News India

जबरदस्त प्रॉफिट वाले मल्टीबैगर स्टॉक ने 3 साल में दिया छप्परफाड़ रिटर्न, एक्स-डिविडेंड डेट आज

इंजीनियरिंग प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 3 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड (Kilburn Engineering) है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 10:12 AM
share Share

मल्टीबैगर स्टॉक: इंजीनियरिंग प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 3 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी किलबर्न इंजीनियरिंग लिमिटेड (Kilburn Engineering) है। बता दें कि आज यानी बुधवार को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। किलबर्न इंजीनियरिंग ने 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 10 पर्सेंट डिविडेंड देने की घोषणा की है। किलबर्न इंजीनियरिंग के शेयरों ने पिछले 3 साल में 790 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 1.53 पर्सेंट की तेजी के साथ 159 रुपये पर कारोबार कर रही है।

कुछ ऐसा रहा है शेयरों का हाल
कंपनी ने जून तिमाही में शानदार कमाई दर्ज की। किलबर्न इंजीनियरिंग ने जून 2023 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 144.82 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की। किलबर्न इंजीनियरिंग का नेट प्रॉफिट जून 2022 तिमाही में 2.9 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में 7.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, 30 सितंबर, 2022 को यह 52 सप्ताह के निचले स्तर 56.35 रुपये और 12 सितंबर, 2023 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 173.95 रुपये पर पहुंच गया। 

प्रमोटरों के पास 53.90 पर्सेंट हिस्सेदारी
जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 14 प्रमोटरों के पास फर्म में 53.90 पर्सेंट की हिस्सेदारी थी। वहीं, 10,091 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 46.10 पर्सेंट या 1.73 करोड़ शेयर थे। इनमें से 9,511 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 47.83 लाख शेयर या 12.73 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। जबकि जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 14.51 पर्सेंट हिस्सेदारी वाले केवल 65 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी।

क्या करती है कंपनी
बता दें कि कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। किलबर्न इंजीनियरिंग सोडा ऐश, कार्बन ब्लैक, स्टील, परमाणु ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल और खाद्य प्रसंस्करण सहित रसायन जैसे कई औद्योगिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए अनुकूलित उपकरण / प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण और कमीशनिंग में लगी हुई है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें