Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Struggle as Boundary Walls Disrupt Access to Agriculture in Babhani Village

नाराज ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा पत्र

Gangapar News - रेलवे अंडर पास न होने से बभनी हेठार के ग्रामीणों को दिक्कत, नाराज ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा पत्र मेजा। मांडा के बभनी हेठार गांव के सामने से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 6 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
नाराज ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को सौंपा पत्र

मांडा के बभनी हेठार गांव के सामने से गुजरी हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग के दोनों ओर बाउंड्रीवाल बना दिए जाने से गांव के किसानों जहां कृषि कार्य में दिक्कतें हो रही हैं, वहीं गांव दो भांगों में बंट जाने से लोग परेशान हैं। रेलवे लाइन उस पार जाने के लिए अंडर पास की व्यवस्था न होने से समस्या बढ़ गई है। रेल विभाग के इस कारनामें को लेकर ग्र्रामीणों में भारी गुस्सा है, शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान के अवसर पर भाजपा नेता नीरज द्विवेदी की अगुवाई में पहुंचे बोखे यादव, विमल कुमार, रोहित सहित कई ने एसडीएम के समक्ष पहुंच अपनी समस्या रखते हुए नायब तहसीलदार राजेन्द्र सिंह को पत्र सौंप समस्या का निदान करने की बात कही। बताते चले कि इसी प्रकार का कुछ मामला कठौली, समहन गांव का है, जहां के लोगों के लिए रेल विभाग की ओर से अभी तक अंडर पास अथवा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका। कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने पखवारे भर पूर्व कठौली गांव के लोगों की इस समस्या को देखते हुए रेलमंत्री को पत्र दिया तो उनके निर्देश पर रेलवे विभाग सहित अन्य संबधित विभाग की टीम गांव पहुंच गई। ओवरब्रिज बनाने के लिए जमीन का सर्वे चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें