आदित्य इलेवन ने तीन रनों से जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
शिवा अटैक अकादमी नैथाना में अंडर 14 वर्ग की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आदित्य इलेवन ने टॉस जीतकर 155 रन का लक्ष्य दिया। विराज इलेवन ने 152 रन बनाए और आदित्य इलेवन ने 3 रनों से मैच जीत...

शिवा अटैक अकादमी नैथाना में रविवार को अंडर 14 वर्ग की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मैच विराज इलेवन बनाम आदित्य इलेवन के मध्य खेला गया। आदित्य इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते आठ विकेट खोकर 155 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराज इलेवन ने दस विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। आदित्य इलेवन ने 3 रनों से मैच अपने नाम किया। आदित्य इलेवन के अभिनव प्रताप 52 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बतौर मुख्य अतिथि सामाजसेवी मंगत मठियाल ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बताया कि शिवा अटैक अकादमी नैथाना बच्चों के अंदर खेल की भावना पैदा करने का जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। अकादमी के सीनियर कोच व संस्थापक कुलदीप कुमार ने बताया कि शिवा अटैक अकादमी की अंडर-16 टीम के खिलाडी श्रीनगर की ओर से दिल्ली में हो रही प्रतियोगिता में प्रतिभा करने गये हैं। कार्यक्रम में संजय प्रकाश टम्टा, कोच कृष्ण सहित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।