Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC GD Constable Result 2025 awaited at ssc.gov.in how to check result when release

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 का इंतजार, यहां कर सकेंगे चेक

  • SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 का इंतजार, यहां कर सकेंगे चेक

SSC GD Constable Result 2025 Sarkari Result: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में बैठे लाखों अभ्यर्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। एसएससी जल्द ही जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 को जारी कर सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी। लिखित परीक्षा सीबीटी) में प्रदर्शन के आधार पर जिन परीक्षार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगी।

जीडी भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पद भरे जाएंगे। जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 में 5269500 युवाओं ने आवेदन किया है जबकि वैकेंसी 39481 ही है। यानी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 133 दावेदार हैं।

SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको SSC GD Constable RESULT 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।

6. इसके बाद आप एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।

7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था। परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद आयोग द्वारा 4 मार्च 2025 को उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को 9 मार्च 2025 तक का समय आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दिया गया था। आपको बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को विषय एक्सपर्ट के द्वार चेक किया जाएगा। इसी के आधार पर फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर ही रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया -

सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें