मसकल लाइब्रेरी,कमारहातु को टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से मिला कंप्यूटर सेट
सदर प्रखंड के कमारहातु गांव की मसकल लाइब्रेरी को टाटा स्टील फाउंडेशन ने कंप्यूटर सेट प्रदान किया। इस मौके पर लाइब्रेरी के संरक्षकगण और बीडीओ साधुचरण देवगम की उपस्थिति में कंप्यूटर का सौंपा गया।...
सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु गांव में स्थापित मसकल लाइब्रेरी के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया।टाटा स्टील फाउंडेशन के ट्राइबल आइडिंटिटी मैनेजर शिवशंकर कांडेयांग ने लाइब्रेरी के संरक्षकगण मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम, शिक्षक कृष्णा देवगम,सोमय देवगम व मसकल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरजा देवगम,सचिव तुराम देवगम के हाथों में कुचाई के बीडीओ साधुचरण देवगम की उपस्थिति में कंप्यूटर सेट सौंपा। वर्तमान के टेक्नोलॉजी के माहौल में कंप्यूटर सेट प्राप्त कर मसकल लाइब्रेरी के विद्यार्थियों एवं संरक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया और टाटा स्टील फाउंडेशन का आभार जताया। मौके पर श्री शिवशंकर कांडेयांग ने सुझाव दिया कि लाइब्रेरी में पढ़ने वाले हर बच्चे को कंप्यूटर चलाने का अवसर प्रदान किया जाए ताकि वे कलम के साथ-साथ कंप्यूटर चलाने में पारंगत हो जाए और वर्तमान की टेक्नोलॉजी ज्ञान से वंचित नहीं रहे। मौके पर मसकल लाइब्रेरी के विद्यार्थियों अमन देवगम,सोमा देवगम,राम देवगम,समाजसेवी संजय सरदार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।