Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock nhpc share may down 74 rupees exert says sell target

₹74 तक टूटेगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- बेच दो, लगातार गिर रहा भाव

  • कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट ने खुदरा निवेशकों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है और उनके आत्मविश्वास को भी प्रभावित किया है। एनएचपीसी की कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बाजार हिस्सेदारी के बावजूद इसके शेयर दबाव में हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
₹74 तक टूटेगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- बेच दो, लगातार गिर रहा भाव

NHPC share: एनएचपीसी के शेयर लगातार कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1% से अधिक गिरकर 83.49 रुपये पर बंद हुए थे। हाइड्रो पावर कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 10% तक गिर गए हैं। पीएसयू के शेयर की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। एनएचपीसी के शेयरों में तेज गिरावट ने खुदरा निवेशकों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है और उनके आत्मविश्वास को भी प्रभावित किया है। एनएचपीसी की कंपनी के मजबूत फंडामेंटल और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बाजार हिस्सेदारी के बावजूद इसके शेयर दबाव में हैं।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 'सेल' रेटिंग और ₹74 के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ मंदी की ओर रुख किया है। वहीं, CLSA ने शेयर पर अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखा है और प्रति शेयर ₹117 का प्राइस टारगेट दिया है। विदेशी ब्रोकरेज को यह भी उम्मीद है कि अगले चार सालों में शेयर की कीमत दोगुनी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:₹9 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, 650% तक चढ़ चुका है भाव, आपका है भाव?
ये भी पढ़ें:₹1 पर आ गया था ₹261 वाला यह पावर शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, कर्ज फ्री कंपनी

कंपनी के शेयरों के हाल

एनएचपीसी के शेयर की कीमत एक बार 100 रुपये के पार चली गई थी। हालांकि, अब शेयर की कीमत में गिरावट आई है और यह 90 रुपये से भी नीचे कारोबार कर रहा है। एनएचपीसी के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 10 फीसदी गिर गई है। हालांकि, एनएचपीसी के शेयर की कीमत ने दो साल में 106 फीसदी, तीन साल में 191 फीसदी और पांच साल में 318 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई प्राइस 118.40 रुपये और 52 वीक का लो 71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 83,866 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

एनएचपीसी विद्युत मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न पीएसयू है। एनएचपीसी एक ऊर्जा कंपनी है जो सक्रिय रूप से हाइड्रोपावर प्लांट के निर्माण की योजना बनाती है, उन्हें बढ़ावा देती है और उनका प्रबंधन करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें