कारोबारी के घर फायरिंग व पथराव मामले में एक गिरफ्तार
रुड़की, संवाददाता। रुड़की के आदर्शनगर निवासी कारोबारी के घर पर एक तारीख की रात के समय बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश युवकों ने पथराव व फायरिंग की घटना क

कारोबारी के घर पर नकाबपोश युवकों द्वारा पथराव और फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर निवासी कारोबारी गुलाब गुप्ता पुत्र बलदेव ने दो अप्रैल को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक अप्रैल की रात 11 बजे उसके घर पर छह अज्ञात युवक पथराव व हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शनिवार की देर रात छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने मामले में रविवार को आरोपी कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह निवासी चंडहेडी नागल देवबंद यूपी को गिरफ्तार किया। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि आरोपी की यहां किराये पर रहने वाली छात्रा से जान पहचान थी। मकान मालिक द्वारा छात्रा को कमरा खाली कराने को लेकर नाराज युवक ने घटना को अंजाम दिया था। फरार आरोपियों की भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किराये पर रहने वाली छात्राओं ने पुलिस में अपने मकान मालिक के खिलाफ भी झूठ बोला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।