32 रुपये पर आया IPO, 2 महीने में ही 150 रुपये के पार पहुंचे सरकारी कंपनी के शेयर
सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) ने 2 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 2 महीने पहले 32 रुपये पर आया था। सरकारी कंपनी के शेयर मंगलवार को 156.30 रुपये पर पहुंच गए हैं।

कमजोर बाजार में भी सरकारी कंपनी इरेडा के शेयर दहाड़ रहे हैं। इरेडा के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 156.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। इरेडा का आईपीओ 2 महीने पहले ही 32 रुपये के दाम पर आया था और अब कंपनी के शेयर 150 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है।
इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में 350% से ज्यादा तेजी
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 30 से 32 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में इरेडा के शेयर 32 रुपये के दाम पर अलॉट हुए थे। सरकारी कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2024 को 156.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस से इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी के शेयरों में 350 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।
38 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
इरेडा (IREDA) का आईपीओ टोटल 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 24.16 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 104.57 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 9.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इरेडा के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। आईपीओ की 13 लॉट के लिए रिटेल इनवेस्टर्स को 191360 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।