Interest up to 7 75 percent from today Bank of baroda announced new FD interest rate - Business News India 7.75% तक ब्याज, आज से आपके जमा पैसे पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस सरकारी बैंक का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Interest up to 7 75 percent from today Bank of baroda announced new FD interest rate - Business News India

7.75% तक ब्याज, आज से आपके जमा पैसे पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस सरकारी बैंक का ऐलान

Bank of Baroda FD Rates: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट की दर 6.50 प्रतिशत पर स्थिर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Oct 2023 02:23 PM
share Share
Follow Us on
7.75% तक ब्याज, आज से आपके जमा पैसे पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, इस सरकारी बैंक का ऐलान

Bank of Baroda FD Rates: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट की दर 6.50 प्रतिशत पर स्थिर है। रिजर्व बैंक के इस फैसले का फायदा त्योहारी सीजन के दौरान बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी)  करने वाले निवेशकों को मिलने लगा है। सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। इससे अब डिपॉजिटर्स पहले के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।

कितनी बढ़ा दी ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओआई) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 50 आधार अंक की वृद्धि की घोषणा की है। इस संशोधन के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 7.25 प्रतिशत तक ब्याज मिल रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 7.75 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई एफडी दरें आज यानी 9 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं। इससे पहले 12 मई 2023 को बैंक ने अपनी एफडी दरों में संशोधन किया था।

किस अवधि के लिए कितना ब्याज 
बैंक 7 दिनों से 14 दिनों के लिए रखी गई एफडी पर 3% ब्याज दर की पेशकश करता है। 15 दिनों से 45 दिनों के लिए रखी गई एफडी के लिए ब्याज दर 50 आधार अंक बढ़कर 3.5% हो गई है। बैंक ने 46 दिन से 180 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरें 50 आधार अंक बढ़ाकर 4.5% से 5% कर दिया है। इसी तरह, 181 दिन से 210 दिन की एफडी पर 25 आधार अंक 5.25% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया गया है। इसके अलावा 211 दिनों से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर अब 6% ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.75% से 25 आधार अंक अधिक है। 

2 साल की अवधि के लिए
बैंक दो साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.75% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि बैंक ने अगले दो साल और तीन साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 20 आधार अंकों तक बढ़ा दी है। अब इस अवधि के लिए ब्याज दर 7.05% से बढ़कर 7.25% तक हो गई है। बैंक 3 साल और 10 साल तक की अवधि के लिए जमा पर 6.50% की ब्याज दर की पेशकश करता है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।