इस बैंक से अगर लिए हैं होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन तो बढ़ गई आपकी ईएमआई
HDFC BANK ने एमसीएलआर को संशोधित कर अलग-अलग अवधि के लिए 8.50 से लेकर 9.25% तक कर दिया है। होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि की ईएमआई बढ़ जाएगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर से सीधा प्रभावित होते हैं।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए होम लोन समेत अन्य कर्ज की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने सभी ऋण के लिए सीमांत लागत आधारित उधार दर (MCLR) में 10 आधार अंकों का बदलाव किया है। इससे कर्ज की मासिक किस्त बढ़ जाएगी।
क्या है एमसीएलआर
एमसीएलआर वह मूल न्यूनतम दर होती है, जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं। एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर को संशोधित कर अलग-अलग अवधि के लिए 8.50 से लेकर 9.25 फीसदी तक किया है। नई दरें प्रभावी हो गई हैं। गौरतलब है कि हाल में घोषित मौद्रिक समीक्षा नीति में आरबीआई ने रेपो दर को बरकरार रखा था।
बढ़ जाएगी मासिक किस्त: बैंकों के इस कदम से ग्राहकों को पर बोझ बढ़ेगा। होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन आदि की ईएमआई बढ़ जाएगी, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर से सीधा प्रभावित होते हैं। बैंक किसी ग्राहक को कर्ज देता है तो वह ब्याज दर एमसीएलआर दर पर वसूलता है। इसमें किसी भी तरह का बदलाव करता है तो लोन की लागत यानी ब्याज दर भी प्रभावित होती है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।