HDFC Bank shares down near 52 week low is this the right time to buy एचडीएफसी बैंक के शेयर 52-सप्ताह के Low के करीब पहुंचे, खरीदने का क्या यह है सही समय?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़HDFC Bank shares down near 52 week low is this the right time to buy

एचडीएफसी बैंक के शेयर 52-सप्ताह के Low के करीब पहुंचे, खरीदने का क्या यह है सही समय?

Stock to Buy: एचडीएफसी बैंक पर 1,450-1,430 रुपये का विश्वसनीय समर्थन है और प्रतिरोध 1,500 रुपये के करीब देखा जा रहा है। लंबी अवधि के निवेशक 1,450-1,475 रुपये के रेट पर जमा कर सकते हैं।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 12:32 PM
share Share
Follow Us on
एचडीएफसी बैंक के शेयर 52-सप्ताह के Low के करीब पहुंचे, खरीदने का क्या यह है सही समय?

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो 1448.75 रुपये के बेहद करीब पहुंच गए हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले साल 28 अक्टूबर को 1,448.75 रुपये पर थे। इस प्राइवेट बैंक के शेयर आज 1473.45 रुपये पर खुलकर 1478.45 रुपये पर पहुंचे और फिसल कर 1467.25 रुपये पर आ गए। यह स्तर 1448 रुपये के बेहद करीब है। ऐसे में यह रेट क्या इस ब्लू चिप स्टॉक में निवेश करने के लिए सही है? आइए विशेषज्ञों से जानें कि एचडीएफसी बैंक अभी खरीदें या और गिरने का इंतजार करें...

सबसे पहले बात एचडीएफसी बैंक के शेयरों के प्रदर्शन की। इस साल 2023 में अब तक यह स्टॉक लगभग 10 फीसद टूटा है। यह बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 4 फीसद की वृद्धि से कम है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 1 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।  

बैंक की वित्तीय सेहत: बैंक का दूसरी तिमाही का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 10,606 करोड़ रुपये था। इस साल 1 जुलाई को मूल हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (HDFC) के साथ विलय के बाद नतीजे पहली तिमाही आय रिपोर्ट के रूप में सामने आए। 30 सितंबर, 2023 को शुद्ध एनपीए शुद्ध अग्रिम का 0.35 प्रतिशत था।

क्या कह रहे मार्केट एक्सपर्ट

  • शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक स्टॉक में समर्थन 1,450 रुपये पर देखा जा सकता है, इसके बाद 1,430 रुपये और 1,380 रुपये का स्तर देखा जा सकता है। काउंटर 'कमजोर' दिख रहा है। ऐसे में लांग टर्म के लिहाज से इस स्टॉक को जमा करते रहें।
  • प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कुथुपालक्कल ने कहा, "शेयर 1,500 रुपये के क्षेत्र से नीचे कमजोर हो गया है। अगला सपोर्ट 1,380 रुपये के पास दिखाई दे रहा है। बाद में इसे 1,540-1,560 रुपये के जोन से आगे बढ़ने का अनुमान है। " 
  • दूसरी ओर आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, " स्टॉक पर 1,450-1,430 रुपये का विश्वसनीय समर्थन है और प्रतिरोध 1,500 रुपये के करीब देखा जा रहा है। लंबी अवधि के निवेशक 1,450-1,475 रुपये के रेट पर जमा कर सकते हैं।"

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।