HDFC Bank made profit of 16811 crore rupees in September quarter know details - Business News India HDFC बैंक को सितंबर तिमाही में ₹16811 करोड़ का प्रॉफिट, जानिए डिटेल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़HDFC Bank made profit of 16811 crore rupees in September quarter know details - Business News India

HDFC बैंक को सितंबर तिमाही में ₹16811 करोड़ का प्रॉफिट, जानिए डिटेल

HDFC Bank Q2 Results: एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीMon, 16 Oct 2023 06:41 PM
share Share
Follow Us on
HDFC बैंक को सितंबर तिमाही में ₹16811 करोड़ का प्रॉफिट, जानिए डिटेल

HDFC Bank Q2 Results: एचडीएफसी बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16,811 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड में एचडीएफसी बैंक के विलय के बाद जारी पहले नतीजों में बैंक ने एकल आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

एक साल पहले की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 11,162 करोड़ रुपये और एकल शुद्ध लाभ 10,606 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 46,181 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) घटकर 3.4 प्रतिशत रह गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.34 प्रतिशत था। बीएसई पर बैंक का शेयर 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 1,529.50 रुपये पर बंद हुआ।
 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।