Gold Price Today: सोने-चांदी के रेट में बदलाव, आज यहां पहुंच गया भाव
Gold Silver Price: 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 105 रुपये चढ़कर 62464 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट सोना अब 96 रुपये महंगा होकर 57447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

Gold Silver Price 31 January 2024: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना आज यानी बुधवार को 105 रुपये महंगा होकर 62715 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी की कीमतों में 112 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। आज बुलियन मार्केट में चांदी का हाजिर भाव 71630 रुपये प्रति किलो पर खुला। अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से केवल 1090 रुपये ही सस्ता रह गया है।
आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 105 रुपये चढ़कर 62464 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट सोना अब 96 रुपये महंगा होकर 57447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में 78 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है और अब यह 47036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड 61 रुपये ऊपर 36627 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।
सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए के रेट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर पटना समेत सभी शहरों में सोने के औसत भाव में तेजी और चांदी में गिरावट आई है। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।