34 लाख मीटर लगाने के लिए मिला 3115 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयरों में आई रॉकेट सी तेजी
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 273.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की वैल्यू 3115.01 करोड़ रुपये की है।

स्मॉलकैप कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों में मंगलवार को रॉकेट सी तेजी आई है। इस छोटी कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 273.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 260.80 रुपये पर बंद हुए थे। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures) के शेयरों में यह तेजी 2 बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। कंपनी को 3115.01 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
34.79 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगी कंपनी
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर 3115.01 करोड़ रुपये के हैं। इन ऑर्डर के तहत कंपनी को एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर्स का अपॉइंटमेंट करना है। इसके अलावा, एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (AMI) का डिजाइन तैयार करने के साथ ही 34.79 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का काम करना है। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स की टोटल ऑर्डर बुक अब 14000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है।
6 महीने में शेयरों में 222% का उछाल
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 222 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 10 अप्रैल 2023 को 85.10 रुपये पर थे। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर 10 अक्टूबर 2023 को 273.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयर 241 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले 5 साल में स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में 845 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 290 रुपये है। वहीं, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 76.50 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।