Foreign investors are attracted to the shares of jsw steel the price may cross rs 1000 इस स्टील कंपनी के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, ₹1000 के पार जाएगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Foreign investors are attracted to the shares of jsw steel the price may cross rs 1000

इस स्टील कंपनी के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, ₹1000 के पार जाएगा भाव

JSW Steel News: एक्सिस सिक्युरिटिज ने खरीदारी की सलाह के साथ जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर का टार्गेट प्राइस 1030 रुपये रखा है। विदेशी संस्थागत निवेशक इस स्टील शेयर पर फिदा हैं।

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on
इस स्टील कंपनी के शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, ₹1000 के पार जाएगा भाव

जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर आज भले ही लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स इसको लेकर बुलिश हैं। बहुत जल्द जेएसडब्ल्यू 1000 रुपये के स्तर को पर कर सकता है। घरेलू ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अपने एक नोट में Buy रेटिंग के साथ 992 रुपये का टार्गेट रखा है। वहीं, एक्सिस सिक्युरिटिज ने खरीदारी की सलाह के साथ जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर का टार्गेट प्राइस 1030 रुपये रखा है।

जेएसडब्ल्यू खरीदें, बेचें या होल्ड करें:आज यह स्टॉक मामूली गिरावट के साथ 826.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक इस साल अब तक 5.79 फीसद टूट चुका है। इसके बावजूद 27 एनॉलिस्ट में से 5  स्ट्रांग बाय और इतने ही विश्लेषक खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 8 ने होल्ड की सलाह दी है। कुल 9 लोगों ने बेचने की सिफारिश की है। इनमें में से 3 ने Strong Sell रेटिंग दी है।

विदेशी निवेशक फिदा
अगर जेएसडब्ल्यू के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.80 फीसद है। सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 14.12 फीसद शेयर बंधक हैं। दूसरी ओर विदेशी संस्थागत निवेशक इस स्टील शेयर पर फिदा हैं। जून तिमाही के 25.98 फीसद शेयर होल्डिंग के मुकाबले सितंबर तिमाही में इनकी हिस्सेदारी बढ़कर 26.13 फीसद हो गई है।

घरेलू निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 9.59 फीसद से घटाकर 9.47 फीसद कर दी है। इनमें 2.54 फीसद हिस्सेदारी म्यूचुअल फंड्स की है, जो जून तिमाही की 2.20 फीसद की तुलना में बढ़ी है। अन्य की हिस्सेदारी 19.60 फीसद है।

जेएसडब्ल्यू डिविडेंड हिस्ट्री
जेएसडब्ल्यू स्टील ने 22 मई 2023 को 340 फीसद डिविडेंड देने का ऐलान किया था, जिसका एक्स डेट 11 जुलाई था। इससे पहले 2022 में कंपनी ने 1735 फीसद का बंपर डिविडेंड दिया था। कंपनी साल 2021 में 650 फीसद और 2020 में 200 फीसद का डिविडेंड दे चुकी है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।