HDFC Bank के शेयरों पर फिदा हुए विदेशी निवेशक, ₹2025 जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले-खरीदने का बेहतरीन मौका
HDFC Bank Share Price:एक्सपर्ट्स एचडीएफसी बैंक के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। घरेलू ब्रोक्रेज प्रभुदास लीलाधर ने इसका टार्गेट प्राइस जहां 2025 रुपये कर दिया है तो वहीं, आईसीआई सिक्योरिटिज ने 2000 रुपये।
Stock to Buy: पिछले 5 दिन में एचडीएफसी बैंक के शेयर 6 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट नोमुरा द्वारा इसकी रेटिंग Buy से न्यूट्रल करने और टार्गेट प्राइस 1970 से 1800 रुपये करने के बाद आई। हालांकि, घरेलू ब्रोक्रेज फर्म अब भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। प्रभुदास लीलाधर ने इसका टार्गेट प्राइस जहां 2025 रुपये कर दिया है तो वहीं, आईसीआई सिक्योरिटिज ने 2000 रुपये।
इसके अलावा कुल 42 एनॉलिस्टों में से 24 ने इस स्टॉक के लिए Strong Buy रेटिंग दी है और 15 ने Buy के लिए सिफारिश की है। केवल तीन विश्लेषकों ने इसे होल्ड करने को कहा है। शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो विदेशी निवेशक इस बैंकिंग स्टॉक पर फिदा हैं। मार्च 23 तिमाही में जहां उनकी होल्डिंग 32.24 फीसद थी, वहीं जून तिमाही में बढ़कर 33.38 फीसद हो गई। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 28.03 फीसद से घटाकर 26.68 फीसद कर ली है। प्रोमोटर्स ने भी अपनी हिस्सेदारी 25.59 फीसद से कम करके 25.52 फीसद कर ली है।
यह भी पढ़ें: 5 दिन में 39% चढ़कर रॉकेट बने इस सरकारी कंपनी के शेयर, 5 साल से ज्यादा के हाई पर पहुंचे
स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 1,365 रुपये है, जबकि 1,757 रुपये इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है, जो एचडीएफसी के साथ विलय की घोषणा के बाद पहुंचा। मौजूदा कीमत पर चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 38 पर है और ओवरसोल्ड स्तर के करीब है। 30 से नीचे आरएसआई रीडिंग इंगित करती है कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है। यह स्टॉक 5.52 रुपये से इस स्तर तक पहुंचा है। पिछले 24 साल में इसने 28008 फीसद का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।