12 महीने में ₹5000 के पार जाने वाला है यह शेयर, लगातार खरीदने की होड़, रॉकेट बना शेयर
Stock To Buy: ट्रैक्टर और निर्माण मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 4% से अधिक की तेजी आई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3,352.60 रुपये पर पहुंच गए थे।

Stock To Buy: ट्रैक्टर और निर्माण मशीनरी बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के शेयरों (Escorts Kubota Ltd) में मंगलवार को 4% से अधिक की तेजी आई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 3,352.60 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने इस शेयर पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, यह शेयर अगले 12 महीनों में 5,000 रुपये को पार कर सकता है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने
डीएएम कैपिटल ने एस्कॉर्ट्स पर 'बाय' रेटिंग दी और इसका टारगेट प्राइस 3,150 रुपये से बढ़ाकर 5,100 रुपये कर दिया। यानी वर्तमान प्राइस से यह शेयर करीबन 52% उछल सकता है। कंपनी के प्रबंधन की एक बैठक के बाद डीएएम कैपिटल ने कहा कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा के साथ अपने विलय से तालमेल निर्माण पर महत्वपूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित कर रहा है। फर्म ने कहा कि कंपनी को अपने-अपने बाजारों में दोनों ब्रांडों के तालमेल और सापेक्ष ताकत के माध्यम से अपनी बाजार हिस्सेदारी में विस्तार देखने की संभावना है। बता दें कि कुबोटा कॉर्पोरेशन (जापान) ने नवंबर 2021 में एस्कॉर्ट्स में एक कंट्रोल हिस्सेदारी हासिल कर ली थी और मौजूदा प्रमोटरों, नंदा परिवार के साथ कंपनी में एक संयुक्त प्रमोटर बन गया था।
यह भी पढ़ें- DA की तारीख कंफर्म! केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में 3 महीने का एरियर भी, चेक करें डिटेल
बता दें कि डीएएम कैपिटल ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा को वित्तीय वर्ष 2023-2026 में अपने रेवेन्यू, परिचालन लाभ और शुद्ध लाभ के लिए क्रमशः 17%, 37% और 41% की सालाना बढ़ोतरी दर (सीएजीआर) रिपोर्ट करने का अनुमान लगाया है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।