Bharat Electronics Share on All time High after getting 678 crore rupee order expert given 207 rupee target - Business News India 678 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, डिफेंस कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले- 200 रुपये के पार जाएंगे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bharat Electronics Share on All time High after getting 678 crore rupee order expert given 207 rupee target - Business News India

678 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, डिफेंस कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले- 200 रुपये के पार जाएंगे शेयर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 184.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम हाई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 678 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से आई है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Dec 2023 02:32 PM
share Share
Follow Us on
678 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, डिफेंस कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले- 200 रुपये के पार जाएंगे शेयर

डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 184.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई भी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में यह तेजी 678 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। सरकारी कंपनी के शेयर शुक्रवार को 174.85 रुपये पर बंद हुए थे।

कंपनी को यूपी गवर्नमेंट से मिला 445 करोड़ का ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को एक ऑर्डर उत्तर प्रदेश सरकार से मिला है। यह ऑर्डर 445 करोड़ रुपये का है। कंपनी को यह ऑर्डर नेक्स्ट जेनरेशन इमर्जेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम- UP DIAL 112 प्रोजेक्ट के लिए है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी हार्डवेयर, AI बेस्ड सॉफ्टवेयर टूल्स और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगी। यह प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश के लिए है। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। 

233 करोड़ रुपये का है दूसरा ऑर्डर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिला दूसरा ऑर्डर 233 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर कम्युनिकेशन डिस्प्ले यूनिट्स, थर्मल इमेजिंग कैमरा और दूसरे कई स्पेयर और सर्विसेज के लिए है। इन ऑर्डर्स के साथ ही चालू वित्त वर्ष में अब तक कंपनी को टोटल 26,613 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने सरकारी कंपनी के शेयरों के लिए 207 रुपये का टारगेट दिया है। इससे पहले, ब्रोकरेज हाउस ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों के लिए 157 रुपये का टारगेट दिया था। पिछले एक साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने 85 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 6 महीने में सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 53 पर्सेंट का उछाल आया है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।