Bharat Electronics Share hits 52 weeks new High company gets Mega order from Defense Ministry - Business News India रक्षा मंत्रालय से डिफेंस कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर, नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bharat Electronics Share hits 52 weeks new High company gets Mega order from Defense Ministry - Business News India

रक्षा मंत्रालय से डिफेंस कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर, नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर

सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के बीच एक बड़ा एग्रीमेंट हुआ है। इस डील के तहत मंत्रालय कंपनी से इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज खरीदेगा। इस डील की वैल्यू 5300 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Vishnu Kumar Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 05:38 PM
share Share
Follow Us on
रक्षा मंत्रालय से डिफेंस कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर, नई ऊंचाई पर पहुंच गए शेयर

डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर शुक्रवार को 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 170.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा डिफेंस ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, पुणे के साथ एक एग्रीमेंट किया है। यह डील इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज खरीदने के लिए है। इस डील की टोटल कॉस्ट 5300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

5336 करोड़ रुपये की है मेगा डील
रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पुणे के साथ एक बड़ी डील की है। यह एग्रीमेंट 10 साल की अवधि के लिए है। रक्षा मंत्रालय, कंपनी से इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज खरीदेगा। इस कॉन्ट्रैक्ट की टोटल कॉस्ट 5336.25 करोड़ रुपये है। इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज मीडियम-हेवी कैलिबर आर्टिलरी गन का इंटीग्रल कंपोनेंट है। डिफेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि इन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज को आर्टिलरी गन में इस्तेमाल के लिए खरीदा गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का मकसद इंपोर्ट्स को घटाते हुए एम्युनिशन (गोला-बारूद) के स्टॉक को बढ़ाना है। 

एक साल में 70% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर पिछले एक साल में 70 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 16 दिसंबर 2022 को 99.40 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर 15 दिसंबर 2023 को 170.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर पिछले 3 साल की बात करें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 320 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2020 को 40.40 रुपये पर थे। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 15 दिसंबर को 170.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 87 रुपये है। 

205 रुपये का टारगेट
इस बीच, ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टारगेट प्राइस 205 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस कंपनी की ग्रोथ/रिटर्न पर बुलिश है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।