Bank of Baroda suspended over 60 employees over BOB World app row - Business News India बैंक ऑफ बड़ौदा ने 60 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, BoB वर्ल्ड ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bank of Baroda suspended over 60 employees over BOB World app row - Business News India

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 60 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, BoB वर्ल्ड ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 60 से ज्यादा एंप्लॉयीज को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए एंप्लॉयीज में 11 असिस्टेंट जनरल मैनेजर्स (AGM) हैं। बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 01:56 PM
share Share
Follow Us on
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 60 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, BoB वर्ल्ड ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 60 से ज्यादा कर्मचारियों को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। सस्पेंड किए गए एंप्लॉयीज में 11 असिस्टेंट जनरल मैनेजर्स (AGM) हैं। यह सस्पेंशन बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के BoB वर्ल्ड ऐप केस से जुड़े हैं। यह बात मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कही गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर बुधवार को करीब 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 205.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों ही बैंक ऑफ बड़ौदा को BoB वर्ल्ड ऐप के जरिए नए कस्टमर्स की ऑनबोर्डिंग बंद करने को कहा था।

बैंक ने मानी गंभीर अनियमितता की बात
बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एंप्लॉयी ने मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में बताया है, 'एजीएम लेवल ऑफिसर्स, स्केल 5 के ऑफिसर हैं जो कि आमतौर पर एरिया मैनेजर्स और जोनल हेड्स की पोजिशंस होल्ड करते हैं। यह 25 से ज्यादा ब्रांचेज के हेड के कामकाज पर नजर रखते हैं।' एंप्लॉयीज को सस्पेंड किए जाने से जुड़ा कदम सुधार अभियान का हिस्सा है, जो कि BoB वर्ल्ड ऐप केस के ऑडिट पर आधारित है। सस्पेंशन लेटर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह स्वीकार किया है कि कर्मचारियों ने गंभीर अनियमितताएं की हैं। कर्मचारियों ने ग्राहकों के अकाउंट में नंबर फीड किए और इसके बाद कस्टमर्स की सहमति के बिना ही BoB वर्ल्ड एप्लीकेशन का रजिस्ट्रेशन और डीरजिस्ट्रेशन किया। 

वडोदरा रीजन के हैं सस्पेंड किए गए ज्यादा कर्मचारी
मामले की जानकारी रखने वाले एक दूसरे व्यक्ति ने बताया है कि सस्पेंड किए गए ज्यादातर कर्मचारी वडोदरा रीजन के हैं। उन्होंने बताया है, 'अभी सस्पेंड किए गए ज्यादातर एंप्लॉयीज वडोदरा रीजन के हैं। जल्द ही लखनऊ, भोपाल, राजस्थान जैसे दूसरे जोन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ऐसे अभियान देखने को मिल सकते हैं।' सस्पेंड हुए एक कर्मचारी ने मनीकंट्रोल को बताया है कि उन्हें सस्पेंशन पीरियड के दौरान केवल एक तिमाही सैलरी मिलेगी। उन्होंने बताया, 'अगर बैंक मुझे दोषी पाता है तो मुझे पनिश्मेंट पोस्टिंग दे सकता है या नौकरी से निकाल सकता है। अगर मुझे दोषी नहीं पाया जाता है तो बैंक उन महीनों की काम्पन्सेशन सैलरी देगा।'

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।