Bank of Baroda issue clarification for customers after RBI action Bob share down 2 percent today - Business News India RBI के एक्शन पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया रिएक्ट, ग्राहकों को दिया भरोसा, इधर शेयर बेचने की लगी होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Bank of Baroda issue clarification for customers after RBI action Bob share down 2 percent today - Business News India

RBI के एक्शन पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया रिएक्ट, ग्राहकों को दिया भरोसा, इधर शेयर बेचने की लगी होड़

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों में आज बुधवार को भारी गिरावट है। पब्लिक बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही 2% से अधिक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 209.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 11:26 AM
share Share
Follow Us on
RBI के एक्शन पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया रिएक्ट, ग्राहकों को दिया भरोसा, इधर शेयर बेचने की लगी होड़

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों में आज बुधवार को भारी गिरावट है। पब्लिक बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही 4% से अधिक की गिरावट देखी गई। शेयरों में इस गिरावट के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक का एक फैसला है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई। 

क्या है डिटेल
आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को ‘बॉब वर्ल्ड’ मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है। बयान में कहा गया, ‘‘बॉब वर्ल्ड’ ऐप पर बैंक के ग्राहकों को जोड़ने की कोई भी प्रक्रिया बैंक के पाई गई कमियों को दूर करने तथा संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद ही होगी।’’ आरबीआई ने कहा कि बैंक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मौजूदा ‘बॉब वर्ल्ड’ ग्राहकों को इस निलंबन के कारण किसी तरह की समस्या नहीं आए।

BoB ने क्या कहा
बीओबी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हमने आरबीआई की चिंताओं को दूर करने के लिए कई सुधारात्मक उपाय किए हैं और पहचाने गए किसी भी गैप को दूर करने के लिए और बेहतर  कदम उठाए हैं,  हम संतुष्टि और  उनकी  चिंताओं को दूर करने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम करेंगे। पीएसयू बैंक ने आश्वासन दिया कि मौजूदा ग्राहकों को किसी भी तरह की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे बैंक के बॉब वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर निर्बाध सेवाओं का आनंद लेना जारी रखेंगे। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।