Avantel limited Share zoomed 25 Percent in 2 days company giving 2 bonus Share - Business News India 2 दिन में 25% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Avantel limited Share zoomed 25 Percent in 2 days company giving 2 bonus Share - Business News India

2 दिन में 25% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही कंपनी

अवंटेल लिमिटेड के शेयर पिछले 2 दिन में करीब 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टेलिकॉम कंपनी ने अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 04:10 PM
share Share
Follow Us on
2 दिन में 25% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही कंपनी

टेलिकॉम कंपनी अवंटेल लिमिटेड के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। अवंटेल लिमिटेड (Avantel Limited) के शेयर बुधवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 343.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 दिन में 25 पर्सेंट का उछाल आया है। अवंटेल लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी एक खास वजह से आई है। कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। 

हर शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही कंपनी
स्मॉलकैप कंपनी अवंटेल लिमिटेड ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है। टेलिकॉम कंपनी ने फिलहाल बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। अवंटेल लिमिटेड (Avantel Limited) ने इससे पहले जून 2022 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए थे। 

6 महीने में 259% चढ़ गए कंपनी के शेयर
अवंटेल लिमिटेड (Avantel Limited) के शेयर पिछले 6 महीने में 259 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2023 को 92.92 रुपये पर थे। अवंटेल के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 343.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक अवंटेल लिमिटेड के शेयरों में 335 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को 76.88 रुपये पर थे। अवंटेल के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 343.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। टेलिकॉम कंपनी के शेयरों में एक साल में 433 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 58.80 रुपये है। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।