After this decision of Modi government drone stocks will start flying have given huge returns of up to 1284 percent in 2 years मोदी सरकार के इस फैसले के बाद ड्रोन स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, 2 साल में 1284 फीसद तक का दे चुके हैं छप्परफाड़ रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़After this decision of Modi government drone stocks will start flying have given huge returns of up to 1284 percent in 2 years

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद ड्रोन स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, 2 साल में 1284 फीसद तक का दे चुके हैं छप्परफाड़ रिटर्न

Drone Stocks:रक्षा मंत्रालय ने तय किया है कि 2030 से पहले देश में निर्मित इन ड्रोन को वायुसेना में शामिल कर लिया जाए। ऐसे ड्रोन अमेरिका समेत कई प्रमुख देशों के पास हैं, लेकिन इनका आयात नहीं किया जाएगा

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Dec 2023 09:38 AM
share Share
Follow Us on
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद ड्रोन स्टॉक्स भरेंगे उड़ान, 2 साल में 1284 फीसद तक का दे चुके हैं छप्परफाड़ रिटर्न

Stocks to Buy Drone Share: भारत अगले पांच सालों के भीतर ऐसे ड्रोन तैयार कर लेगा, जो युद्धक विमानों से उड़ान भर सकेंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार, एयरलांच एंटी रेडिएशन कांबेट स्वार्म ड्रोन का निर्माण देश में ही करने का निर्णय लिया गया है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर उड़ान भर सकते हैं। आज हम तीन प्रमुख कंपनियों के अबतक के प्रदर्शन के बारे में जानेंगे...

पारस डिफेंस: सबसे पहले पारस डिफेंस (Paras Defence And Space Technologies Ltd) की बात करें तो यह स्टॉक महज दो साल में 43 फीसद का रिटर्न दे चुका है। 492.45 रुपये से यह 739.45 रुपये तक पहुंचने के बाद 705.55 रुपये पर है।

एक समय यह 1198.30 रुपये का ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा था। अभी सह स्टॉक 52 हफ्ते के लो 696.75 रुपये के करीब है। पिछले एक महीने में 3.57 फीसद क रिटर्न देने वाले इस डिफेंस स्टॉक ने छह महीने में 25 फीसद और इस साल अबतक 19 फीसद का रिटर्न दिया है।

जेन टेक्नोलॉजीज : एंटी ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Ltd.) का प्रदर्शन शानदार है। 8 साल में इसने 1235 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। मल्टबैगर जेन टेक्नॉलजीज ने पांच साल में 1048 फीसद और पिछले एक साल में 284 फीसद का दमदार रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

इस साल अबतक इसने अपने निवेशकों के पैसे को 297 फीसद रिटर्न के साथ करीब चार गुना कर दिया है। पिछले छह महीने के इसके प्रदर्शन की बात करें तो यह 74 फीसद से अधिक उछल चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 911.40 और लो 175.15 रुपये है।

रत्तन इंडिया: ड्रोन बनाने वाली तीसरी कंपनी है रत्तन इंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड (RattanIndia Enterprises), जिसके शेयरों की कीमत जेन और पारस की तुलना में बेहद कम है। इसके एक शेयर का भाव 78.20 रुपये है। छह महीने में इसने 102 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

महज दो साल में इस स्टॉक ने 1284 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 9 अप्रैल 2021 को इसका मूल्य केवल 5.65 रुपये था। यह एक महीने में करीब 28 फीसद और इस साल अब तक 83 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 83.75 और लो 61.15 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर:यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।