After Jhunjhunwala Small cap king Porinju Veliyath buys more than 6 lakh Singer India Share - Business News India झुनझुनवाला के बाद स्मॉलकैप किंग पोरिंजू ने लगाया इस छोटे शेयर पर दांव, खरीद डाले 6 लाख से ज्यादा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़After Jhunjhunwala Small cap king Porinju Veliyath buys more than 6 lakh Singer India Share - Business News India

झुनझुनवाला के बाद स्मॉलकैप किंग पोरिंजू ने लगाया इस छोटे शेयर पर दांव, खरीद डाले 6 लाख से ज्यादा शेयर

मार्केट में स्मॉलकैप किंग नाम से मशहूर पोरिंजू वेलियाथ ने सिंगर इंडिया के 6.25 लाख शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.02 % हो गई है। रेखा झुनझुनवाला के पास सिंगर के 42.50 लाख शेयर हैं।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Oct 2023 04:08 PM
share Share
Follow Us on
झुनझुनवाला के बाद स्मॉलकैप किंग पोरिंजू ने लगाया इस छोटे शेयर पर दांव, खरीद डाले 6 लाख से ज्यादा शेयर

दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने अपना आखिरी दांव सिलाई मशीन, होम और किचेन अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया पर लगाया था। अब स्मॉलकैप किंग कहे जाने वाले पोरिंजू वेलियाथ ने भी सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयर खरीदे हैं। पोरिंजू ने सिंगर इंडिया के 6.25 लाख शेयर खरीदे हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.02 पर्सेंट हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद सिंगर इंडिया के शेयर गुरुवार को करीब 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 113.57 रुपये पर पहुंच गए हैं। पोरिंजू वेलियाथ का नाम सिंगर इंडिया के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा में सामने आया है।

रेखा झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 42 लाख से ज्यादा शेयर
स्टॉक मार्केट में बिग बुल के नाम से मशहूर रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास सिंगर इंडिया के 42.50 लाख शेयर हैं। सितंबर 2023 तिमाही की लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 6.95 पर्सेंट है। राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर इनवेस्टमेंट्स ने 53.50 रुपये प्रति शेयर के दाम पर सिंगर इंडिया के शेयर खरीदे थे। इन शेयरों की टोटल वैल्यू उस वक्त 22.73 करोड़ रुपये थी। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। 

6 महीने में 53% चढ़े सिंगर इंडिया के शेयर
सिंगर इंडिया (Singer India) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 53 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2023 को 74.01 रुपये पर थे। सिंगर इंडिया के शेयर 12 अक्टूबर 2023 को 113.57 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में सिंगर इंडिया के शेयरों में करीब 57 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 114.15 रुपये है। वहीं, सिंगर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 57.91 रुपये है। सिंगर इंडिया का मार्केट कैप करीब 693 करोड़ रुपये है। 
 
यह भी पढ़ें- दिग्गज फंड ने खरीदे 11 लाख शेयर, रॉकेट बने इस मिनी रत्न कंपनी के शेयर

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।