₹1175 पर जाएगा अडानी का यह शेयर, अभी खरीदने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी न्यूट्रल रेटिंग
Adani Port Share: अगर आप किसी क्वालिटी स्टॉक में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani group stock) पर नजर रख सकते हैं।

Adani Port Share: अगर आप किसी क्वालिटी स्टॉक में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani group stock) पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, अडानी पोर्ट के शेयरों में जल्द ही तेजी आ सकती है और यह अपने निवेशकों को मुनाफा दे सकता है। वर्तमान में अडानी पोर्ट के शेयर 1,028 रुपये पर हैं। बता दें यह इसका शुक्रवार का प्राइस है। आज सोमवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
यूबीएस ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है। ग्लोबल निवेश बैंक ने अडानी पोर्ट्स पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 1,175 रुपये है। 21 दिसंबर के एक नोट में कहा गया है, "अडानी पोर्ट्स अपने क्षेत्रीय कॉम्पिटिटर की तुलना में प्रीमियम पर कारोबार करता है। यह तुलनात्मक रूप से उच्च विकास स्तर को देखते हुए यूबीएस के दृष्टिकोण से उचित है।
यह भी पढ़ें- ₹900 के पार होगी ड्रीम लिस्टिंग! ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा IPO, 80 गुना हुआ सब्सक्राइब
कंपनी के शेयरों का हाल
अडानी पोर्ट्स के शेयर पिछले पांच दिन में 6% तक टूटा है। वहीं, महीनेभर में 23% चढ़ रहा है। पिछले छह महीने में यह शेयर 42% और इस साल YTD में यह शेयर 25% चढ़ा है। एक साल में 28% और पिछले पांच साल में इसमें 166% की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस सीक्रेट शेयर ने किया कमाल, क्रिसमस से पहले तिगुना हुआ पैसा, ₹8575 पर पहुंचा भाव
अडानी पोर्ट्स 5,250 करोड़ रुपये जुटाएगी
बता दें कि हाल ही में अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपी-सेज) ने कहा था कि वह गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और तरजीही आधार पर गैर-संचयी विमोच्य शेयर जारी कर 5,250 करोड़ रुपये से अधिक जुटाएगी। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय/मौजूदा कर्ज के पुनर्वित्त और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए 5,000 रुपये तक की राशि जुटाने को लेकर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह डिबेंचर निजी नियोजन आधार पर एक या अधिक किस्तों में जारी किए जाएंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि वह निजी नियोजन के आधार पर गैर-संचयी विमोच्य तरजीही शेयर जारी कर 250.19 करोड़ रुपये तक राशि जुटाएगी। यह राशि एक या एक से अधिक किस्तों में जुटायी जाएगी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।