बक्सर : सड़क हादसे में शाहपुर के शृंगार दुकानदार की मौत
-ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव में शनिवार की शाम हुआ हादसा, ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव में शनिवार की शाम हुआ हादसा -डुमरांव में बन रहे मकान देख घर लौटने के दौरान वाहन ने रौंदा -आरा...

-ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव में शनिवार की शाम हुआ हादसा -डुमरांव में बन रहे मकान देख घर लौटने के दौरान वाहन ने रौंदा -आरा सदर अस्पताल में पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर हाइवे पर भोजपुर जिले से सटे बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव के समीप शनिवार की शाम सड़क हादसे में भोजपुर जिले के शाहपुर के एक शृंगार दुकानदार की मौत हो गई। डुमरांव से बाइक से घर लौट रहे दुकानदार को किसी तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत दुकानदार भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव निवासी परमेश्वर साह के 52 वर्षीय पुत्र पंचरतन साह थे। उनकी शाहपुर बाजार में शृंगार की दुकान है। चचेरे भाई नारायण कुमार साह ने बताया कि उनके भाई बक्सर के डुमरांव में जमीन खरीद मकान बनवा रहे थे। शनिवार को वह डुमरांव में बन रहे मकान पर गये थे। शाम में बाइक से शाहपुर लौट रहे थे। उसी दौरान गरहथा गांव के समीप किसी वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद सदर अस्पताल में आरा नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि मृत शृंगार दुकानदार तीन बहनों के बीच इकलौते छोटे भाई थे। उनके परिवार में पत्नी रीमा देवी, पुत्र सोनू गुप्ता, संजय गुप्ता और पुत्री चंदा देवी है। हादसे के बाद उनके घर में रोना-धोना मच गया है। -------- बाइक की टक्कर में युवक जख्मी आरा। भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार के समीप रविवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी वीरेंद्र साह का 26 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार है। परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर वह एक काम के सिलसिले में बाइक से पवना बाजार जा रहा था। उसी दौरान अगिआंव बाजार के पास सामने से आ रहे दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।