Hindi NewsBihar NewsAra NewsBachelor Part Third Exams Begin from April 7 at 15 Centers in Bhojpur

वीकेएसयू : 50 केंद्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा आज से होगी

-सात से शुरू पार्ट थर्ड की परीक्षा 17 अप्रैल तक संचालित होगी, भोजपुर के 15 केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा फोटो : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की फोटो

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 6 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : 50 केंद्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा आज से होगी

-सात से शुरू पार्ट थर्ड की परीक्षा 17 अप्रैल तक संचालित होगी -भोजपुर के 15 केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थर्ड के सत्र 2022-25 ओल्ड कोर्स की परीक्षा आज सोमवार को शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री भेज दी गई है। इधर, केंद्रों पर भी परीक्षा को लेकर सीट प्लानिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। मालूम हो कि पार्ट थर्ड के ऑनर्स और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षा सात अप्रैल से शुरू होगी, जो 17 अप्रैल तक संचालित होगी। विवि के परीक्षा विभाग ने पार्ट थर्ड परीक्षा को लेकर भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में केंद्र बनाये हैं। इस बार स्नातक की परीक्षा 50 केंद्रों पर ली जायेगी। परीक्षा में 76 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक़ अंसारी ने बताया कि पार्ट थर्ड की परीक्षा में ऑनर्स और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षाएं दो पालियों में 17 अप्रैल तक ली जायेंगी। पार्ट थर्ड की परीक्षा के विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप के अनुसार ही प्रतिदिन परीक्षा होगी। इधर, सैद्धांतिक परीक्षा के बाद प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा कॉलेजों में होगी। सभी केंद्रों पर विवि द्वारा ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। भोजपुर के 15 केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर ली जायेगी। शहर समेत पीरो, जगदीशपुर अनुमंडल केंद्र में केंद्र बनाये गये हैं। पार्ट थर्ड परीक्षा को लेकर आरा में महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, टीएसआई महिला कॉलेज, पीएमजे कॉलेज, आरएसएम डिग्री कॉलेज धनुपरा, अल हफीज कॉलेज, जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह कॉलेज, डॉ केके मंडल कॉलेज, एसएसबीएम कॉलेज, पीरो में बीएसएस कॉलेज बचरी, एमजी कॉलेज लहराबाद और एसटीएम कॉलेज पनवारी को केंद्र बनाया गया है। आज इन विषयों की होगी परीक्षा पहली पाली में ग्रुप ए के भौतिकी, रसायनशास्त्र, बॉटनी, जंतुविज्ञान, गणित (विज्ञान और आर्ट्स), वाणिज्य, आईएफएफ विषय के पांचवें पेपर और ग्रुप डी के नौवें पेपर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में ग्रुप बी के राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, एएल और एएस, एलएसडब्लू, गृहविज्ञान, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन विषय के पांचवें पेपर की परीक्षा होगी। सबसे अधिक रोहतास में परीक्षा केंद्र मालूम हो कि पार्ट थर्ड परीक्षा को लेकर सबसे अधिक रोहतास जिले में केंद्र बनाये गये हैं। रोहतास में 20 केंद्रों का निर्धारण हुआ। इधर, कैमूर जिले में आठ केंद्र बनाये गये हैं, जबकि बक्सर में सात कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। मालूम हो कि रोहतास जिले में परीक्षार्थियों की संख्या भी अधिक है। जनरल पाठ्यक्रम के लिए चार केंद्र विवि ने जनरल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए चारों जिलों में एक-एक केंद्र का निर्धारण किया है। आरा में पीएमजे कॉलेज, सासाराम में बाबा गणिनाथ कॉलेज, भभुआ में एमडीआरपीडीएम कॉलेज और बक्सर में पीसी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें