Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock Market on Budget day share market can move around 4 percent today

Budget 2025: बजट डे पर 4% तक चढ़ सकता है शेयर बाजार, निर्मला सीतारमण के भाषण पर सबकुछ निर्भर

  • Stock Market on Budget day: शेयर बाजार का प्रदर्शन आज बहुत हद तक बजट के ऐलानों पर निर्भर करेगा। अगर लोगों की उम्मीदों पर बजट खरा उतरने में सफल रहा तो सेंसेक्स और निफ्टी 4 प्रतिशत तक चढ़ सकते हैं।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 1 Feb 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
Budget 2025: बजट डे पर 4% तक चढ़ सकता है शेयर बाजार, निर्मला सीतारमण के भाषण पर सबकुछ निर्भर

Stock Market on Budget day: बजट पर शेयर बाजार की भी निगाह रहेगी। रिटेल निवेशक, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और प्रॉपर्टी ट्रेडर्स ने स्टॉक मार्केट में डेरीवेटीव पोजीशन बना कर रखा है। जिसकी वजह से आज यानी शनिवार को घरेलू शेयर बाजार में 4% का मूवमेंट देखने को मिल सकता है। बता दें, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी।

शुक्रवार को लगातार चौथा कारोबारी दिन था जब शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। निफ्टी 1.11 प्रतिशत की उछाल के साथ 23,508.40 पर जाकर सेटल हुआ। वहीं, सेंसेक्स 0.97 प्रतिशत की उछाल के साथ 77,500.57 पर जाकर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद लगाया बैठा है मिडिल क्लास

मिडकैप और स्मॉल कैप में तेजी

शेयर बाजार में कल मिडकैप 150 और निफ्टी स्मॉल कैप 250 में 1.7 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस तेजी के पीछे की वजह इस बार टैक्स में छूट मिलने की चर्चाएं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार मिडिल क्लास की लम्बी पुरानी मांग को पूरा कर सकती है। और कुछ टैक्स में दे सकती हैं।

इसके अलावा बाजार की निगाह इकनॉमिक ग्रोथ पर बनी रहेगी। अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 6.4 प्रतिशत रहेगी। जोकि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में काफी है। बीते वित्त वर्ष ग्रोथ रेट 8.2 प्रतिशत थी। बता दें, अगर बाजार तेजी के साथ आगे बढ़ने में सफल रहा तो निफ्टी और सेंसेक्स 200 दिन सिंपल मूविंग एव्रेज तक पहुंच सकता है। जोकि अभी फिलहाल नीचे ट्रेड कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार के हिसाब से निफ्टी का 200 डीएमए 23,988.85 अंक और सेंसेक्स का 200 डीएमए 78,881 अंक है।

ये भी पढ़ें:मोदी के बयान से मिडिल क्लास के सपनों को लगे पंख, इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद

2 प्रतिशत लुढ़के की भी है संभावना

अगर बजट उम्मीदों के विपरीत रहा तो शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। सेंसेक्स और निफ्टी 2 प्रतिशत तक लुढ़क सकते हैं। अब सबकी निगाह वित्त मंत्री के भाषण पर टिकी हुई है।

(यह निवेश की संभावना नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें