जमा पैसे पर अब कम ब्याज...SBI ने डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को दिया झटका
बता दें कि SBI एफडी ब्याज दर में कटौती 15 अप्रैल, 2025 को पिछली कटौती के ठीक एक महीने बाद हुई है। आइए जान लेते हैं कि एसबीआई ने किस अवधि के एफडी पर कितनी कटौती की है।
SBI Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपको निराश कर सकती है। दरअसल, एसबीआई ने अपनी सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरों में कटौती की है। मतलब ये हुआ कि अब जमा पैसे पर बैंक ग्राहकों को पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दर बीते 16 मई, 2025 से प्रभावी है। बता दें कि एफडी ब्याज दर में कटौती 15 अप्रैल, 2025 को पिछली कटौती के ठीक एक महीने बाद हुई है। आइए जान लेते हैं कि एसबीआई ने किस अवधि के एफडी पर कितनी कटौती की है।
कितनी हुई कटौती
एसबीआई ने सभी अवधियों के लिए एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती की है। इस कटौती के बाद एसबीआई सामान्य नागरिकों के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर 3.30% और 6.70% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दे रहा है। इससे पहले, एसबीआई ने 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50% और 6.90% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरों की पेशकश की थी।
अमृत वृष्टि योजना में भी कटौती
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपनी विशेष एफडी योजना अमृत वृष्टि पर भी ब्याज दर में 20 बीपीएस की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार अमृत वृष्टि योजना की विशिष्ट अवधि 444 दिन है, जिसे आम जनता के लिए 7.05% से संशोधित कर 6.85% कर दिया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
वरिष्ठ नागरिकों को एसबीआई की विशेष एफडी योजना पर 7.35% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश की जाती है। संशोधन के बाद, सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) को प्रति वर्ष 7.45% की ब्याज दर की पेशकश की जाती है। बैंक ने वी-केयर डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दर में भी कटौती की है।