5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट बहुत जल्द, 1 साल में 79% चढ़ा शेयर
Stock Split News: चर्चित आईटी कंपनी कोपोर्ज लिमिटेड (Coforge ltd) के शेयरों का बंटवारा पहली बार होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांट जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।

Stock Split News: चर्चित आईटी कंपनी कोपोर्ज लिमिटेड (Coforge ltd) के शेयरों का बंटवारा पहली बार होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांट जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। जोकि अगले महीने है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
5 हिस्सों में बांटा जाएगा शेयर (Coforge Ltd Dividend Record date)
एक्सचेंज को दी जानकारी में कोपोर्ज लिमिटेड ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांट जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई है। कंपनी ने 4 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
इसी महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है कंपनी
कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर इसी मई के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। कंपनी ने एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दिया था। इस डिविडेंड के लिए 9 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इससे पहले कंपनी जनवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने हर एक शेयर पर 19 रुपये का ही डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.44 प्रतिशत की गिरावट के बाद 8424.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। महज एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 31 प्रतिशत की तेजी आई है। एक साल में आईटी कंपनी ने 79 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जोकि सेंसेक्स इंडेक्स के 11.77 प्रतिशत के रिटर्न के मुकाबले काफी अधिक है। बता दें, 5 साल में कोफोर्ज लिमिटेड ने 520 प्रतिशत रिटर्न देने का ऐलान किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)