Krishna s Divine Leelas Celebrated at Bhagwat Katha in Sonbhadra इन्द्र के अहंकार को मिटाने को भगवान ने कराया पूजन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsKrishna s Divine Leelas Celebrated at Bhagwat Katha in Sonbhadra

इन्द्र के अहंकार को मिटाने को भगवान ने कराया पूजन

Sonbhadra News - सोनभद्र के टीचर्स कॉलोनी में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन माखन चोरी और चीर हरण की लीला का वर्णन किया गया। स्वामी हरिदास जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कालिया नाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
इन्द्र के अहंकार को मिटाने को भगवान ने कराया पूजन

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज स्थित टीचर्स कॉलोनी में हो रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दन शनिवार को माखन चोरी और चीर हरण के बारे में बताया गया। ऋषिकेश से पधारे श्रीश्री 1008श्री परम पूज्य संत स्वामी हरिदास जी महराज ने श्रीमद्भागवत अमृतकथा के दौरान बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ब्रज में माखन चोरी लीला करके मन को चुरा लिया। वही चीर हरण लीला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण ने लोगों को यह संदेश दिया कि जिसके ऊपर मेरी कृपा होती है वासना रूपी वस्त्र को चुराकर उसे अपने करीब कर लेता हूं। स्वामी महाराज जी ने भगवान श्री कृष्ण व कालिया नाग की रोचक कथा सुनाई।

श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का मर्दन कर भक्ति रूपी यमुना को शुद्ध कर दिया तथा श्रीकृष्ण भगवान ने इंद्र के अहंकार को मिटाने के लिए गिरिराज का पूजन करवाया अर्थात प्रकृति पूजन की प्रधानता दी। कथा में स्वामी महराज जी द्वारा बताया गया कि भगवान श्री कृष्ण प्रकृति, गौ, ब्राह्मण एवं संत की पूजा किया। भक्त का हृदय जब निर्मल होता है तो भगवान स्वयं भक्त के घर पहुंच जाते हैं। वृंदावन से पधारे कलाकारों के द्वारा माखन चोरी लीला एवं गिरिराज पूजन की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। इस मौके पर मुरलीधर शुक्ल, कृष्ण कान्त देव पाण्डेय, मिठाई लाल सोनी, शिवनारायण चौबे, अवधेश नारायण शुक्ल, उमेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, अशोक कुमार शुक्ल, आनंद ओझा, बलिराम सोनी, विनोद कुमार शुक्ल, शिवशंकर देव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।