₹33 के शेयर को खरीदने की मची लूट, रॉकेट बना भाव, कंपनी के इस ऐलान का असर
- Small cap stock: स्मॉल-कैप स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड में आज सोमवार को कारोबार के दौरान तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7% से अधिक चढ़कर 35.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।
Small cap stock: स्मॉल-कैप स्टॉक वक्रांगी लिमिटेड (Vakrangee Limited) में आज सोमवार को कारोबार के दौरान तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7% से अधिक चढ़कर 35.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की घोषणा की है। बता दें कि वक्रांगी का शेयर सोमवार को बीएसई पर ₹33.44 पर खुला, जो पिछले बंद ₹33.17 से थोड़ा अधिक है। इसके बाद वक्रांगी का शेयर 7% से अधिक की बढ़त के साथ ₹35 के पार पहुंच गए। इसी के साथ यह शेयर 1 साल या 52 वीक के उच्चतम स्तर की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि जून 2024 में वक्रांगी के शेयर 52-सप्ताह निचले स्तर ₹18.45 से लगभग 90% बढ़ गए हैं।
क्या है डिटेल
सोमवार को वक्रांगी ने एक्सचेंजों पर जानकारी दी कि उसने अपने नेटवर्क पर जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश करने के लिए श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के साथ रणनीतिक कॉर्पोरेट एजेंसी गठजोड़ का उद्देश्य पूरे देश में वक्रांगी केंद्र नेटवर्क के माध्यम से व्यापक जीवन बीमा उत्पादों तक आसान पहुंच प्रदान करना है। वक्रांगी ने कहा कि इस साझेदारी का लाभ उठाकर इसका उद्देश्य बीमा समाधानों की पहुंच और सामर्थ्य को बढ़ाना, ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा के साथ सशक्त बनाना है।
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 7%, महीनेभर में 36% और छह महीने में 50% तक चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 80% तक चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 3,733.63 करोड़ रुपये का है। बता दें कि वक्रांगी की स्थापना 1990 में हुई थी और जिसका फिजिकल और डिजिटल इकोसिस्टम पूरे भारत में मौजूद है। भारत में सबसे बड़े लास्ट माइल डिलिवरी प्लेटफार्मों में से एक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।