Small cap stock apar industries share down from 11779 rupees after delivered multibagger return ₹11779 का शेयर ₹5028 पर आया, लगातार गिर रहा भाव, 4 साल पहले तक खूब किया मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stock apar industries share down from 11779 rupees after delivered multibagger return

₹11779 का शेयर ₹5028 पर आया, लगातार गिर रहा भाव, 4 साल पहले तक खूब किया मालामाल

  • कंपनी के शेयर हाल के महीनों में गिरावट के चक्र में फंस गए हैं और वापस उछाल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले चार सालों में शानदार रिटर्न देने के बाद यह स्टॉक चालू वर्ष में अब तक उसी गति को बनाए रखने में विफल रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
₹11779 का शेयर ₹5028 पर आया, लगातार गिर रहा भाव, 4 साल पहले तक खूब किया मालामाल

Multibagger small-cap stock: अपार इंडस्ट्रीज के शेयर (Apar Industries Limited) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अपार इंडस्ट्रीज के शेयर हाल के महीनों में गिरावट के चक्र में फंस गए हैं और वापस उछाल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले चार सालों में शानदार रिटर्न देने के बाद यह स्टॉक चालू वर्ष में अब तक उसी गति को बनाए रखने में विफल रहा है। यह पिछले तीन महीनों में निगेटिव में समाप्त हुआ और अप्रैल में 9.23% की गिरावट आई, जिससे इसकी साल-दर-साल गिरावट 51.26% हो गई।

11,779 से टूटकर 5,028 रुपये पर आया

बता दें कि कंपनी के शेयर जनवरी की शुरुआत में 11,779 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। अब उस हाई से 57.31% नीचे आ गए हैं। वर्तमान में यह शेयर 5,028 रुपये पर कारोबार कर रहा है। शेयरों में गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी के दिसंबर तिमाही के प्रदर्शन से निराश थे, जो स्ट्रीट अनुमानों से कम था। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 25 कंडक्टर कारोबार के लिए समेकन का साल रहा है। चीन से टफ मुकाबला और सप्लाई चेन में बाधाओं के कारण निर्यात वॉल्यूम में कमी आई।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के नए ऐलान से अमेरिकी मार्केट में तूफानी तेजी, अब कल भारतीय बाजार पर नजर
ये भी पढ़ें:52 वीक हाई से 40% टूट चुका यह शेयर, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट

2,856% चढ़ गया था भाव

साल 21 और साल 24 के बीच, शेयर की कीमत ₹349 प्रति शेयर से बढ़कर ₹10,317 हो गई। इस दौरान इसमें 2,856% की तेजी देखी गई। भारी गिरावट के बावजूद, पिछले तीन सालों में शेयर अभी भी 637% और पिछले पांच सालों में 1,568% ऊपर है। बता दें कि अपार इंडस्ट्रीज एक स्मॉल-कैप स्टॉक है। कंपनी का मार्केट कैप ₹20,198 करोड़ है। यह इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के विविध क्षेत्रों में काम करने वाली एक अग्रणी भारतीय कंपनी है, जो पावर ट्रांसमिशन कंडक्टर, पेट्रोलियम स्पेशलिटी ऑयल और पावर और टेलीकॉम केबल में वैल्यू एडेड प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।