Suzlon energy share may go up to 70 rupees after huge down from 52 week high 52 वीक हाई से 40% टूट चुका यह शेयर, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट, ₹70 पर जाएगा भाव!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon energy share may go up to 70 rupees after huge down from 52 week high

52 वीक हाई से 40% टूट चुका यह शेयर, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट, ₹70 पर जाएगा भाव!

  • 52-सप्ताह के हाई से लगभग 40% की गिरावट के बावजूद सुजलॉन शेयर लगातार निवेशकों को अट्रैक्ट कर रहा है। बता दें कि शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सुजलॉन के शेयर 5% से अधिक चढ़ गए थे और 53.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
52 वीक हाई से 40% टूट चुका यह शेयर, बावजूद निवेशकों का बना हुआ है फेवरेट, ₹70 पर जाएगा भाव!

Suzlon Energy Stock: सुजलॉन के शेयर की कीमत तीन साल की अवधि में 340% से अधिक बढ़ी। इससे इसके निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। सेलिंग प्रेशर का सामना करने और 12 सितंबर, 2024 को अपने 52-सप्ताह के हाई से लगभग 40% की गिरावट के बावजूद सुजलॉन शेयर लगातार निवेशकों को अट्रैक्ट कर रहा है। बता दें कि शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सुजलॉन के शेयर 5% से अधिक चढ़ गए थे और 53.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

क्या है न्यू डिटेल

बीएसई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही के अंत तक, लगभग 56.12 लाख रिटेल शेयरधारकों (जिनकी रजिस्टर्ड शेयर पूंजी ₹2 लाख तक है) के पास सुजलॉन एनर्जी के शेयर थे, जो पिछले साल दिसंबर तक 54.09 लाख से अधिक हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रिटेल निवेशकों के पास अब सुजलॉन एनर्जी में 25.12% हिस्सेदारी है, जो दिसंबर तिमाही के अंत में 24.49% से अधिक है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सुजलॉन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी लगभग 23% पर बनाए रखी। हालांकि, भारत में घरेलू म्यूचुअल फंड ने मार्च तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 4.17% कर दी है, जो दिसंबर में 4.44% थी।

ये भी पढ़ें:4 महीने में ही 83% टूटा यह शेयर, अब 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, कल रहेगी नजर!
ये भी पढ़ें:ट्रंप का एक नया ऐलान, रॉकेट बनेगा अमेरिकी मार्केट! कल भारतीय बाजार पर फोकस

क्या है टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हाल ही में सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू किया है, जिसमें इसे खरीदने की सिफारिश की गई है और प्रति शेयर ₹70 का टारगेट प्राइस दिया गया है। शुक्रवार को बीएसई पर सुजलॉन के शेयर की कीमत 3.51% बढ़कर 53.03 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की तुलना में सुजलॉन के शेयर की कीमत में 23.84% की वृद्धि हुई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।