Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Renewable Energy Development Agency share surges 6 percent may go up to 184 rupees

₹184 पर पहुंच सकता रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का यह शेयर, हुआ है 49% का प्रॉफिट, खरीदने की मची लूट

  • इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 6% तक चढ़कर 177 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
₹184 पर पहुंच सकता रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का यह शेयर, हुआ है 49% का प्रॉफिट, खरीदने की मची लूट

Indian Renewable Energy Development Agency: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 6% तक चढ़कर 177 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 167.10 रुपये है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 9% तक चढ़ गए थे। इरेडा के शेयरों में तेजी के पीछे एक मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, मंगलवार को कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने Q4 2025 के नतीजे घोषित किए। मार्च तिमाही में इरेडा के नेट प्रॉफिट में 49% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कंपनी को 502 करोड़ रुपये का प्रॉफिट

बता दें कि रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में 337 करोड़ रुपये के मुकाबले 502 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्तीय वर्ष 2024-2025 (FY25) के लिए इरेडा ने FY24 में 1,252.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,698.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि YoY आधार पर 36% की वृद्धि दर्ज करता है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 1,904 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत बढ़कर 1,699 करोड़ रुपये रहा, जो किसी एक वित्त वर्ष में अबतक का सर्वाधिक लाभ है। कंपनी की आय आलोच्य वित्त वर्ष में 36 प्रतिशत बढ़कर 6,742 करोड़ रुपये रही। इरेडा का कर्ज बही-खाता 2024-25 में 20 प्रतिशत बढ़कर 76,282 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:अर्बन कंपनी का आ रहा IPO, ₹528 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयरहोल्डर्स की मंजूरी
ये भी पढ़ें:कंपनी के प्रॉफिट में आई गिरावट, बावजूद हर शेयर पर ₹7 डिविडेंड देने का ऐलान

एनालिस्ट की राय

शेयर बाजार के एनालिस्ट्स के अनुसार, इरेडा ने Q4 2025 के मजबूत नतीजे पेश किए हैं। यही वजह है कि नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में कुछ खरीदारी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आईआरईडीए के शेयर की कीमत 174 रुपये प्रति शेयर की मामूली बाधा को पार करने के बाद 184 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। हेनसेक्स सिक्योरिटीज के AVP - रिसर्च महेश एम ओझा ने कहा, "IREDA के शेयर को 174 रुपये पर मामूली बाधा का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को Q4 2025 के नतीजों से पहले शेयर में जोरदार खरीदारी देखी गई, इसलिए ₹174 के स्तर के आसपास कुछ मुनाफावसूली की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, इसे दलाल स्ट्रीट बुल्स द्वारा खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए जब तक कि IREDA के शेयर मूल्य 164 रुपये से ऊपर नहीं टिकते। समापन के आधार पर 174 रुपये से ऊपर जाने पर, IREDA के शेयर जल्द ही 184 रुपये को छू सकते हैं। इसलिए, शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे 184 रुपये के अल्पकालिक लक्ष्य के लिए 164 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए शेयर को होल्ड करें।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें