Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shares of this IT company that announced dividend jumped

डिविडेंड का ऐलान करने वाली इस आईटी कंपनी के शेयर उछले

  • Wipro Share Price: विप्रो ने शुक्रवार को छह रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। विप्रो के मजबूत तिमाही रिजल्ट के ऐलान के बाद इसके शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में Wipro 8 पर्सेंट से अधिक उछल गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
डिविडेंड का ऐलान करने वाली इस आईटी कंपनी के शेयर उछले

Wipro Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के मजबूत तिमाही रिजल्ट के ऐलान के बाद इसके शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में Wipro 8 पर्सेंट से अधिक उछल गया। विप्रो ने शुक्रवार को तीसरी तिमाही के लिए अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (कंपनी के इक्विटी धारकों के कारण) में साल दर साल आधार पर 24.5% की वृद्धि दर्ज की, जो 3,353.8 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,694.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। क्रमिक आधार पर कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 4.5 प्रतिशत बढ़ा।

ऑपरेशन से IT कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दिसंबर तीसरी तिमाही के दौरान ₹22,205 करोड़ से ₹22,319 करोड़ था, जो वर्ष-दर-वर्ष लगभग 1% की वृद्धि है. क्रमिक रूप से, Q2FY25 में वृद्धि ₹22,302 करोड़ में फ्लैट थी.

डिविडेंड का ऐलान

विप्रो ने शुक्रवार को छह रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी, 2025 है। विप्रो के बोर्ड ने एक संशोधित पूंजी आवंटन रणनीति को भी मंजूरी दे दी है, जो तीन साल की अवधि में प्रतिबद्ध भुगतान प्रतिशत को 70% या उससे अधिक तक बढ़ा देता है।

विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक श्रीनिवास पल्लिया ने कहा कि विप्रो का अनुमान है कि आगामी मार्च तिमाही में आईटी सेवा खंड से राजस्व 260.2 करोड़ डॉलर से 265.5 करोड़ डॉलर के दायरे में रहेगा, जो तिमाही आधार पर एक प्रतिशत की कमी या एक प्रतिशत की वृद्धि का संकेत देता है।

10,000 से 12,000 फ्रेशर्स को देगी नौकरी

b; में, विप्रो के कर्मचारियों की संख्या में 1,157 की कमी आई, जो कर्मचारी वृद्धि के दो तिमाहियों से उलट है। तीसरी तिमाही में कर्मचारियों की संख्या 232,732 दर्ज की गई थी, जो Q2FY25 में 233,889 और Q3FY24 में 239,655 से कम थी। कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष के लिए 10,000 से 12,000 फ्रेशर्स को हायर करने की है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें