Intercontinental Legends Championship Set to Kick Off in Greater Noida on May 27 ग्रेनो में इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप 27 मई से , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsIntercontinental Legends Championship Set to Kick Off in Greater Noida on May 27

ग्रेनो में इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप 27 मई से

देश- विदेश के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर चौके व छक्के लगाते नजर आएंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 28 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेनो में इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप 27 मई से

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। टी-20 क्रिकेट लीग की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में आगामी 27 मई से इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप (आईएलसी) का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गप्टिल, हर्शल गिब्स, शिखर धवन व ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। आयोजकों के मुताबिक इस चैंपियनशिप में देश-विदेश की छह टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मैचों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। हालांकि पाकिस्तान और बांग्लाादेश के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। आईएलसी के संस्थापक पूर्व आईपीएल खिलाड़ी प्रदीप सांगवान, निदेशक राहुल हुड्डा, मनीष भट्ट एवं 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस चैंपियनशिप में हर महाद्वीप के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। छह महाद्वीप की छह टीमें इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। 27 मई से 19 दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पूर्व क्रिकेटरों के बीच 18 मुकाबले खेले जाएंगे। एक तरफ जहां दुनियाभर के लीजेंड्स क्रिकेटरों के लिए यह बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा। वहीं जमीनी स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को भी निखारा जाएगा। भविष्य में इस चैंपियनशिप में महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के जुड़ने की उम्मीद है। नए क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उन्हें आगे इंटरनेशनल स्तर तक ले जाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।