Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates on budget day impact nse bse sensex nifty top gainers losers

Budget 2025 Share Market Live: बजट से पहले शेयर मार्केट में रौनक, सेंसेक्स ने लगाया तेजी का दोहरा शतक

  • Share Market Live Updates on Budget day: आज बजट से पहले शेयर मार्केट में रौनक है। सेंसेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 77706 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 56 अंकों की तेजी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
Budget 2025 Share Market Live: बजट से पहले शेयर मार्केट में रौनक, सेंसेक्स ने लगाया तेजी का दोहरा शतक

9:40 AM Budget 2025 Share Market Live: आज बजट से पहले शेयर मार्केट में रौनक है। सेंसेक्स तेजी का दोहरा शतक लगाकर 77706 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 56 अंकों की तेजी है। यह 23565 के लेवल पर है। निफ्टी टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक आौर आईटी होटल्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है। बीईएल में 2.03 फीसद और अल्ट्राटेक में 1.98 पर्सेंट की बढ़त है।

9:15 AM  Budget 2025 Share Market Live: आज बजट 2025 के संसद में पेश होने से पहले शेयर मार्केट की शुरुआत मजबूत रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136 अंकों की बढ़त के साथ 77637 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 20 अंक ऊपर 23528 पर खुला।

Budget 2025 Share Market Live:: घरेलू शेयर बाजार में शनिवार यानी आज बजट डे पर उतार-चढ़ाव दिखने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में 2025-2026 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बीच कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 सतर्क नोट पर खुल सकते हैं। क्योंकि, एशियाई बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए, जबकि शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा, मैक्सिको और चीन के आयातित सामानों पर शुल्क लगाने की अपनी योजना पर कायम रहेंगे। भारतीय शेयर मार्केट और कमोडिटी बाजार आज खुले हैं। बीएसई, एनएसई और एमसीएक्स ने बजट के दिन एक विशेष ट्रेडिंग सत्र की घोषणा की है।

Share Market Live Updates on Budget day: Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने आज बजट डे पर निवेशकों को अगाह करते हुए कहा है कि बाजारों में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है, इसलिए सावधानी के साथ ट्रेड करें। उन्होंने एक एक्स पोस्ट के जरिए कहा है कि अगर आप एकएक्टिव ट्रेडर हैं, तो मेरा मानना है कि आपको इवेंट डेज पर ट्रेडिंग का साइज कम कर देना चाहिए। यानी, अगर आप खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते हैं।

उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि zerodhaonline शायद एकमात्र ब्रोकर है, जो आपको सेटलमेंट छुट्टी के दिनों में भी BTST (आज खरीदें और कल बेचें) ट्रेड करने की परमीशन देगा। इसलिए, कोई प्रतिबंध नहीं है। आप आज (शुक्रवार) कुछ खरीद सकते हैं और इसे कल बेच सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:LIVE: आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव? जनता की बड़ी उम्मीदें

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 258.90 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार शुक्रवार को मिले-जुले बंद हुए, जापान का निक्केई 0.15 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन और हांगकांग में बाजार छुट्टियों की वजह से बंद रहे।

ये भी पढ़ें:बजट डे पर 4% तक चढ़ सकता है शेयर बाजार, निर्मला सीतारमण के भाषण पर सबकुछ निर्भर

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 23,533 के स्तर के आसपास था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से इसमें लगभग 87 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को कनाडाई, मैक्सिकन और चीनी सामानों के आयात पर टैरिफ लागू करेंगे, जिसके बाद वॉल स्ट्रीट अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 337.47 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 44,544.66 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 30.64 अंक या 0.50 प्रतिशत टूटकर 6,040.53 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 54.31 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 19,627.44 पर बंद हुआ।

Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें