चार महीने से नहीं मिला वेतन, पीआरडी जवानों के सामने आर्थिक संकट
Kushinagar News - कुशीनगर में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। जिले में लगभग 300 पीआरडी जवान कार्यरत हैं, लेकिन वेतन की देरी...

कुशीनगर। जिले के प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान करीब चार महीने से वेतन नहीं पाने से परेशान हैं। उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। जिले में लगभग 300 की संख्या में पीआरडी जवान कार्यरत हैं। पीआरडी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। क्योंकि कुशीनगर में जिला युवा कल्याण अधिकारी का पद रिक्त है। इसका अतिरिक्त प्रभार महराजगंज जिले के जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह को सौंपा गया है। उन्हें जब से कुशीनगर का प्रभार सौंपा गया है, तब से कुशीनगर में चार या छह महीने में कभी कभार यहां के विकास भवन में स्थित अपने दफ्तर में आते हैं।
इस कारण पीआरडी जवानों का वेतन समय से नहीं मिलता है। वेतन बिल पर हस्ताक्षर कराने बिल लेकर महराजगंज जाना पड़ता है। पीआरडी संघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर गोंड ने बताया कि वेतन समय से न मिलने के कारण पीआरडी जवानों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। परिवार के भरण-पोषण से लेकर बच्चों का दाखिला, पढ़ाई, उपचार सहित रोजमर्रा के अनेंक काम प्रभावित हो रहे हैं। चार महीने का वेतन बाकी नहीं है। सिर्फ मार्च और अप्रैल का वेतन जारी नहीं हुआ था। इसकी दो वजहें थीं। एक तो जिस विभाग में उनकी ड्यूटी है, वहां से ड्यूटी चार्ट प्राप्त नहीं हुआ था, दूसरे विभाग के पास बजट नहीं था। मेरी तबियत भी खराब है। मई में बजट आया है। उस विभाग का चार्ज अब जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को दे दिया गया है। एक-दो दिन में पीआरडी जवानों का वेतन भुगतान हो जाएगा। वैभव कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।