शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने किया Q4 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान, 1 महीने में 25% चढ़ा शेयर
Dividend Stock: देश में शराब का कारोबार करने वाली कंपनी Allied Blenders and Distillers Limited ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि मार्च क्वार्टर में उनका नेट प्रॉफिट 79 करोड़ रुपये रहा है।

Dividend Stock: देश में शराब का कारोबार करने वाली कंपनी Allied Blenders and Distillers Limited ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि मार्च क्वार्टर में उनका नेट प्रॉफिट 79 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को घाटा 2 करोड़ रुपये का हुआ था। बता दें, जुलाई 2024 के बाद यह तीसरी तिमाही है जब कंपनी को फायदा हुआ है। कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है।
150 करोड़ रुपये रहा EBITDA
Allied Blenders and Distillers Limited ने बताया है कि ऑपरेशंस से कंपनी का रेवन्यू 935 करोड़ रुपये रहा है। जोकि वित्त वर्ष 2024 की आखिरी तिमाही में 770 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी के रेवन्यू में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी का EBITDA 150 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 195 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये रहा है।
डिविडेंड दे रही है कंपनी
इस कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने 27 जून की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। एजीएम की मीटिंग के 30 दिन के अंदर इस डिविडेंड का भुगतान हो जाएगा।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को Allied Blenders and Distillers Limited के शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 390 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत से अधिक देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन 23 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 444.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 278.90 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)