Smallcap Dynamic Cables share rallied 55 Percent in 7 days company profit zoomed over 71 Percent 7 दिन में 55% उछल गया यह छोटकू शेयर, 830 रुपये के पहुंचा पार, 71% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap Dynamic Cables share rallied 55 Percent in 7 days company profit zoomed over 71 Percent

7 दिन में 55% उछल गया यह छोटकू शेयर, 830 रुपये के पहुंचा पार, 71% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

स्मॉलकैप कंपनी डायनामिक केबल्स के शेयर 7 दिन में 55% से ज्यादा उछले हैं। कंपनी के शेयर 8 मई 2025 को 535.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई को 830 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। मजबूत नतीजों से कंपनी के शेयरों की तेजी को सपोर्ट मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
7 दिन में 55% उछल गया यह छोटकू शेयर, 830 रुपये के पहुंचा पार, 71% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा

स्मॉलकैप कंपनी डायनामिक केबल्स के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 831.35 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 7 दिन में 55 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डायनामिक केबल्स के शेयर 8 मई 2025 को 535.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई को 830 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों से कंपनी के शेयरों की तेजी को सपोर्ट मिला है। डायनामिक केबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1092.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 460.90 रुपये है।

71% बढ़ा है डायनामिक केबल्स का मुनाफा
चौथी तिमाही में डायनामिक केबल्स का टैक्स भुगतान के बाद कंसॉलिडेटेड मुनाफा 71.10 पर्सेंट बढ़कर 23.56 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 13.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में डायनामिक केबल्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 37.5 पर्सेंट बढ़कर 331.2 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 240.9 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में कंपनी का टोटल एक्सपेंस सालाना आधार पर 35 पर्सेंट बढ़कर 301.90 करोड़ रुपये रहा है। 31 मार्च 2025 को कंपनी की ऑर्डर बुक 725.6 करोड़ रुपये रही। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है।

ये भी पढ़ें:70% से अधिक बढ़ा मुनाफा, 50 रुपये के पार शेयर, 1100% से ज्यादा चढ़ चुका है शेयर

5 साल में 3595% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
डायनामिक केबल्स (Dynamic Cables) के शेयर पिछले पांच साल में 3595 पर्सेंट चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 22.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2025 को 831.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में डायनामिक केबल्स के शेयरों में 3085 पर्सेंट का उछाल आया है। तीन साल में कंपनी के शेयर 655 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पिछले दो साल में डायनामिक केबल्स के शेयर 340 पर्सेंट उछले हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1092.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 460.90 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।