US considering reality show in which immigrants compete for citizenship Trump own Big Boss खुद का 'बिग बॉस' लेकर आ रहे ट्रंप? अमेरिकी नागरिकता के लिए करने पड़ सकते हैं ऐसे-ऐसे काम, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US considering reality show in which immigrants compete for citizenship Trump own Big Boss

खुद का 'बिग बॉस' लेकर आ रहे ट्रंप? अमेरिकी नागरिकता के लिए करने पड़ सकते हैं ऐसे-ऐसे काम

अमेरिका में आप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए विवादास्पद 'द अमेरिकन' नामक रियलिटी शो की योजना बन रही है, जिसमें 12 प्रतियोगी सांस्कृतिक चुनौतियों में हिस्सा लेंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनSat, 17 May 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
खुद का 'बिग बॉस' लेकर आ रहे ट्रंप? अमेरिकी नागरिकता के लिए करने पड़ सकते हैं ऐसे-ऐसे काम

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अमेरिका की नागरिकता अब सिर्फ कानूनी प्रक्रियाओं से नहीं, बल्कि एक रियलिटी शो जीतकर भी हासिल की जा सकती है? जी हां, अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग एक ऐसे अनोखे टीवी शो पर विचार कर रहा है जिसमें अलग-अलग देशों से आए अप्रवासी (इमिग्रेंट्स) एक ही घर में रहेंगे और अमेरिकी परंपराओं, रीति-रिवाजों और देशभक्ति से जुड़ी टास्क में हिस्सा लेंगे। देखा जाए तो यह एक प्रकार से 'बिग बॉस' जैसा रियलिटी शो होगा जहां आपने तरह-तरह की टास्क करनी होंगी। अंत में जो प्रतिभागी सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे अमेरिका की नागरिकता दी जाएगी।

इस प्रस्ताव को कनाडाई मूल के लेखक और रियलिटी टीवी की दुनिया के जाने-माने निर्माता रॉब वोरसॉफ ने पेश किया है, जो पहले 'डक डायनास्टी' और 'मिलियनेयर मैचमेकर' जैसे लोकप्रिय रियलिटी शो से जुड़े रहे हैं। इस शो का संभावित नाम 'द अमेरिकन' रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि वोरसॉफ खुद एक कनाडाई अप्रवासी हैं और उन्हें यह विचार अपनी ही नागरिकता प्रक्रिया के दौरान आया।

'द अमेरिकन' शो का प्रस्तावित स्वरूप

यह प्रस्तावित शो एक ट्रेन के नाम पर आधारित है, जिसमें 12 आप्रवासी प्रतियोगी देश भर में यात्रा करेंगे और क्षेत्रीय सांस्कृतिक चुनौतियों में हिस्सा लेंगे। शो की शुरुआत न्यूयॉर्क शहर के ऐतिहासिक एलिस आइलैंड से होगी, जहां प्रतियोगी एक विशेष जहाज, 'द सिटिजन शिप', पर पहुंचेंगे। प्रत्येक एपिसोड में 'हैरिटेज चैलेंज', 'एलिमिनेशन चैलेंज', 'टाउन हॉल मीटिंग' और 'फाइनल वोट' जैसे सेगमेंट शामिल होंगे।

प्रतियोगियों को अमेरिकी परंपराओं और इतिहास से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा, जैसे सैन फ्रांसिस्को में सोने की खनन, विस्कॉन्सिन में लॉग रोलिंग, कोलोराडो में रिवर राफ्टिंग, या फ्लोरिडा में नासा के लिए रॉकेट निर्माण। अंतिम विजेता को वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल की सीढ़ियों पर एक शीर्ष राजनेता या जज द्वारा अमेरिकी नागरिकता की शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें यूएस एयर फोर्स थंडरबर्ड्स के फ्लाईओवर की भव्यता भी शामिल होगी।

प्रतियोगियों के लिए पुरस्कार और प्रक्रिया

वोरसॉफ ने स्पष्ट किया है कि शो में हारने वाले प्रतियोगियों को उनके आप्रवासन प्रक्रिया में कोई नुकसान नहीं होगा और न ही उन्हें निर्वासित किया जाएगा। इसके बजाय, हारने वाले प्रतियोगियों को 'आइकॉनिकली अमेरिकन' पुरस्कार दिए जाएंगे, जैसे 10 लाख अमेरिकन एयरलाइंस पॉइंट्स, 10,000 डॉलर का स्टारबक्स गिफ्ट कार्ड, या 76 गैसोलीन की आजीवन आपूर्ति। ये पुरस्कार अभी किसी ब्रांड से आधिकारिक रूप से जुड़े नहीं हैं। सभी प्रतियोगियों को पहले से ही नागरिकता प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्री-वेट किया जाएगा, जिससे उन्हें पारंपरिक प्रक्रिया में भी लाभ मिलेगा।

फेसबुक पर एक पोस्ट में वोरसॉफ ने लिखा, "यह शो किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि यह उस भावना का उत्सव है कि 'अमेरिकी होना' क्या होता है- खासकर ऐसे समय में जब राष्ट्रीय मनोबल सबसे नीचे है।"

गृह सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता ट्रिशिया मैक्लॉघलिन ने पुष्टि की है कि यह प्रस्ताव अभी 'प्रारंभिक जांच के चरण' में है और इसे न तो स्वीकृति मिली है और न ही अस्वीकार किया गया है। उन्होंने यह भी खंडन किया कि गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है या इसे देखा है। मैक्लॉघलिन ने सोशल मीडिया पर कहा, "यह पूरी तरह गलत है कि सचिव नोएम ने किसी स्क्रिप्टेड या रियलिटी शो के पिच का समर्थन किया है। डीएचएस को हर साल सैकड़ों टेलीविजन शो के प्रस्ताव मिलते हैं, जिनमें आईसीई और सीबीपी बॉर्डर ऑपरेशंस से लेकर व्हाइट-कॉलर जांच तक के वृत्तचित्र शामिल हैं। प्रत्येक प्रस्ताव की गहन जांच की जाती है।"

क्यों हो रहा है विवाद?

इस प्रस्ताव ने व्यापक विवाद को जन्म दिया है, खासकर सोशल मीडिया पर, जहां इसे 'हंगर गेम्स' या 1987 की डायस्टोपियन फिल्म 'द रनिंग मैन' से तुलना की जा रही है। आलोचकों का कहना है कि यह शो आप्रवासियों की गरिमा को कम करता है और नागरिकता की गंभीर प्रक्रिया को मनोरंजन में बदल देता है। कैथोलिक लीगल इमिग्रेशन नेटवर्क की कार्यकारी निदेशक अन्ना गैलाघर ने इसे 'गहरा अपमानजनक और राष्ट्रीय मूल्यों के खिलाफ' बताया। उन्होंने कहा, "नागरिकता की खोज को एक प्रतियोगिता में बदलना व्यक्तियों को अमानवीय बनाता है और न्याय, एकजुटता और करुणा के मूल्यों को कमजोर करता है।"

ये भी पढ़ें:भारत-PAK सीजफायर को ट्रंप ने बताया बड़ी सफलता, बोले- इतना गुस्सा अच्छी बात नहीं
ये भी पढ़ें:चीन का गुलाम है पाक, IMF को क्यों नहीं रोका; ट्रंप पर भड़के US रक्षा रणनीतिकार
ये भी पढ़ें:US से भेजे जाने वाले पैसे पर अब ट्रंप की बुरी नजर, 5% कर लगाने का प्लान क्या?
ये भी पढ़ें:मजा नहीं आया; UAE द्वारा तोहफे में एक बूंद तेल देने का ट्रंप ने उड़ाया मजाक

ट्रंप प्रशासन की सख्ती

यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पारी में आप्रवासन नीतियां कठोर हो रही हैं। ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है, सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया है, और जन्मसिद्ध नागरिकता को समाप्त करने का प्रयास किया है, जिसे एक संघीय जज ने अस्थायी रूप से रोक दिया है। प्रशासन ने शरण प्रक्रिया को लगभग बंद कर दिया है, शरणार्थी पुनर्वास को निलंबित कर दिया है, और लगभग 3,50,000 वेनेजुएलियों के लिए अस्थायी मानवीय संरक्षण समाप्त कर दिया है।

इस वर्ष अब तक 271,000 से अधिक प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाला गया है, जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है। हालांकि, ट्रंप ने हाल ही में एक स्वैच्छिक स्व-निर्वासन योजना भी शुरू की है जिसमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका छोड़ने पर एक हजार डॉलर और हवाई टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही ट्रंप ने एक नरम रुख भी दिखाया है और कहा है कि "अच्छे लोग" यदि कानूनी प्रक्रिया से आएं तो उन्हें वापस लिया जाएगा। ट्रंप टीवी और रियलिटी शोज की दुनिया से पहले से जुड़े रहे हैं। वर्ष 2017 में उन्होंने डॉक्यूमेंट्री निर्माताओं को ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की कार्रवाइयों को फिल्माने की अनुमति दी थी, जिससे 'इमिग्रेशन नेशन' नामक शो बना था।

क्या यह शो हकीकत बनेगा?

हालांकि 'द अमेरिकन' शो अभी अपने प्रारंभिक चरण में है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो चुकी है। समर्थक इसे 'नागरिकता और संस्कृति' का उत्सव बता रहे हैं, तो आलोचक इसे 'इमिग्रेशन की गंभीरता को हल्के में लेने' वाला कदम कह रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यह अनोखा विचार क्या सच में रियलिटी टीवी की दुनिया से निकलकर अमेरिकी नागरिकता की प्रक्रिया का हिस्सा बन पाता है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।