जमा पैसे पर ब्याज से होती है कमाई? अब SBI समेत 3 बैंकों ने दिया बड़ा झटका
- एसबीआई की ओर से ब्याज दर में यह कटौती पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक द्वारा लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती के बाद की गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। वहीं, जो ग्राहक डिपॉजिट करते हैं उनके लिए बुरी खबर है। इसी तरह, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने डिपॉजिट वाले ग्राहकों को झटका दिया है।
होम लोन वाले ग्राहकों को राहत
होम लोन लेने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई ने अपनी ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है। इससे मौजूदा और नए ग्राहक, दोनों के लिए लोन सस्ता हो जाएगा। इस कटौती के बाद एसबीआई की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 25 आधार अंकों की कमी के साथ 8.25 प्रतिशत पर आ जाएगी। बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को भी इसी आधार अंकों से घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है। एसबीआई की वेबसाइट पर अपडेट की गई दर जानकारी के अनुसार संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी।
जमा की ब्याज दर में भी कटौती
इसके साथ ही एसबीआई ने जमाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी 0.10-0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती कर दी है। नई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी होंगी। अब तीन करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं के लिए एक-दो साल की अवधि पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर 6.70 प्रतिशत रह जाएगी जबकि दो साल से तीन साल से कम की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर सात प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
इन बैंकों ने भी लिया फैसला
हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन की ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाने की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि इस होम लोन पर ब्याज दर में इस संशोधन के साथ, सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन की दर घटकर 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष हो गई है।
बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन के अलावा, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, संपत्ति के एवज़ में लिए जाने वाले ऋण, शिक्षा ऋण और स्टार रिवर्स मॉर्गेज ऋण सहित चुनिंदा मौजूदा खुदरा ऋण उत्पादों पर भी ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने अपनी सावधि योजनाओं पर निवेशकों को दिए जाने वाले ब्याज में संशोधन किया है।
एचडीएफसी बैंक का फैसला
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है, जो निजी क्षेत्र के अन्य बैंकों में सबसे कम है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 50 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि के लिए अब ब्याज दर 3.5 प्रतिशत के मुकाबले 3.25 प्रतिशत है। दर में यह कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी है।