Hindi NewsफोटोPBKS vs KKR: प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को दिया इनाम, यादगार प्रदर्शन पर मिली जादू की झप्पी

PBKS vs KKR: प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को दिया इनाम, यादगार प्रदर्शन पर मिली जादू की झप्पी

  • आईपीएल में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच काफी रोचक रहा। लो स्कोरिंग मुकाबले में चहल के शानदार प्रदर्शन के चलते पंजाब ने मैच आसानी से जीत लिया। इस प्रदर्शन पर पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा ने युजवेंद्र चहल को जादू की झप्पी दी। देखिए तस्वीरें…

DeepakWed, 16 April 2025 09:50 AM
1/8

खूब मिली शाबाशी

केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। इस जीत से खुश टीम मालकिन प्रीति जिंटा ने चहल को गले लगाकर शाबाशी दी।

2/8

फोटो वायरल

टीम के मैच जीतने की खुशी प्रीति जिंटा के चेहरे से साफ झलक रही है। मैच के बाद वह तुरंत मैदान में पहुंची और चहल को मिली जादू की झप्पी।

3/8

कप्तान को मुबारकबाद

प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी जीत की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही उन्होंने वहां खड़े केकेआर के अंगकृष रघुवंशी से भी बातचीत की।

4/8

चहकती प्रीति

जीत की खुशी से सराबोर प्रीति खूब चहकती नजर आईं। पंजाब टीम की मालकिन ने खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ का भी प्रोत्साहन किया।

5/8

दर्शकों को सौगात

मैच के बाद प्रीति जिंटा ने मैदान में मौजूद दर्शकों को भी सौगात दी। उन्होंने अपनी साइन की हुई टी-शर्ट, दर्शकों के लिए उछाल दी।

6/8

गजब कर दिया यार...

कुछ इस अंदाज में प्रीति ने युजवेंद्र चहल से हैंडशेक किया। पंजाब की टीम ने मात्र 111 रन बनाए थे। लेकिन चहल की घातक गेंदबाजी के सामने केकेआर मात्र 95 रनों पर ही सिमट गई।

7/8

कोच से भी मिलीं गले

पंजाब किंग्स की टीम मालकिन प्रीति जिंटा ने कोच रिकी पॉन्टिंग को भी गले लगा लिया। पॉन्टिंग इससे पहले के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे। इस सीजन में वह पंजाब किंग्स को कोचिंग दे रहे हैं।

8/8

शशांक भी खुश

अपनी टीम के प्रदर्शन पर शशांक सिंह भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने पंजाब किंग्स की मालकिन को जीत की बधाई कुछ इस अंदाज में दी।